MP Cop Gossip: कोर्ट का आदेश लेकर घूम रहे परिवार की जब नहीं हुई सुनवाई तो लिया गया फैसला, एफआईआर के तीन दिन बाद चार्जशीट भी अदालत पहुंची
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग काफी बड़ा है। उसके भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। इन्हीं बातों को लेकर हमारा साप्ताहिक नियमित कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) है। जिसमें आने वाले रोचक मामले आपको गुदगुदा सकते हैं और परेशान भी कर सकते हैं। हमारा मकसद व्यवस्थाओं के बीच चल रही बातों को बताना है। यह कतई नहीं है कि कोई व्यक्ति, पद अथवा संस्था आहत हो।
इतनी फुर्ती में सवाल उठना लाजिमी है
भारतीय पुलिस सेवा के एक अधिकारी ने भोपाल शहर के एक थाने में पिछले दिनों जालसाजी की एक एफआईआर दर्ज कराई गई। इसमें नया तथ्य क्या, यह आप सोच रहे होंगे। हम आपको मैदानी हकीकत बताते हैं। दरअसल, शहर में कई पीड़ित जालसाजी के मामलों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए चक्कर काट रहे हैं। लेकिन, थानों से सिर्फ आश्वासन मिलता है। यह प्रकरण इसलिए स्पेशल है क्योंकि एफआईआर होने के महज तीन दिन के भीतर में इस प्रकरण की चार्जशीट अदालत में भी दाखिल हो गई। मामला पति—पत्नी के बीच विवाद में अदालत के भीतर दाखिल किए गए फर्जी हलफनामे से जुड़ा है। खबर है कि एफआईआर के लिए साहब ने सीधे एक थाना प्रभारी को फोन घनघनाया था। जिसके बाद रिपोर्ट दर्ज करके उसकी प्रतिलिपि बकायदा उनके पास भेजी गई थी। थाना प्रभारी ने जरुर एफआईआर में घटनास्थल साफ न करते हुए अपनी कलम उलझाने से बचा ली। वे भी जानते हैं कि जल्दबाजी में एक न एक दिन कोर्ट जरुर सवाल पूछ लेगा। इसलिए एफआईआर की घटनास्थल को लेकर ही स्थिति साफ नहीं की गई।
थाना प्रभारी का शनि पीछा ही नहीं छोड़ रहा
शहर के एक थाना प्रभारी लाइन अटैच हो गए। वे जिस प्रकरण के लिए नपे उसके जांच अधिकारी जरुर सस्पेंड हो गए। यह फैसला जोन स्तर पर अधिकारी (MP Cop Gossip) ने लिया। अब महकमे में थाना प्रभारी को लेकर चर्चा चल रही है। क्योंकि इससे पहले भी वे एक अन्य थाने में कर्मचारियों के कारण लाइन पहुंच गए थे। वह कालिख बमुश्किल धोने के बाद उन्हें थाना मिला तो अब दूसरे मातहत ने उन्हें मुश्किल में डाल दिया है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारेwww.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।