Bhopal News: केरल में रहने वाला परिवार भोपाल आया, डिवाइडर से टकरा गई थी मोपेड

भोपाल। सड़क दुर्घटना में एक छ़ात्रा की मौत हो गई है। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गांधी नगर इलाके की है। गांधी नगर में चिरायु अस्पताल में नर्सिंग इंटर्न कर रही एक छात्रा की हादसे में मौत हो गई। वह दो अन्य दोस्तों के साथ मोपेड पर सवार थी। मोपेड डिवाइडर से टकराने के कारण वह गंभीर रुप से जख्मी हो गई थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिया है।
श्रद्धा अस्पताल में तोड़ा दम
गांधी नगर (Gandhi Nagar) थाना पुलिस के अनुसार सड़क दुर्घटना 23 मार्च की दोपहर बारह बजे हुई थी। हादसा गांधी नगर स्थित मैपल ट्री कॉलोनी (Maple Tree Colony) के पास हुआ था। हादसे में सानू मैथ्यू (Sanu Mathew) पिता मैथ्यू थॉमस उम्र 24 साल को गंभीर चोटें आईं थी। उसको श्रद्धा अस्पताल (Shraddha Hospital) में भर्ती कराया गया था। वहां इलाज के दौरान 23 मार्च की दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गई। पुलिस को जांच में पता चला है कि सानू मैथ्यू मूलत: केरल (Kerala) की रहने वाली थी। फिलहाल बैरागढ़ स्थित चिरायु अस्पताल (Chirayu Hospital) के हॉस्टल में रहती थी। वह चिरायु अस्पताल में नर्सिंग का कोर्स करने के बाद वहां इंटर्न कर रही थी। हादसे के वक्त मोपेड पर उसके दो अन्य दोस्त भी थे। जिनके नाम अभी पुलिस को पता नहीं चले हैं। घटना के वक्त मोपेड को सानू मैथ्यू ही चला रही थी। मामले की जांच एएसआई प्रवीण बैस (ASI Praveen Bais) कर रहे हैं। गांधी नगर थाना पुलिस ने मर्ग 17/25 कायम करने के बाद घटना के संबंध में परिजनों को सूचित कर दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।