MP Cop Gossip: बहन की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में पोस्टमार्टम नहीं कराने वाले थाने के अधिकारियों की शिकायत डीजीपी से करने पर बिफरे एसपी ने भाई को तमाचा मारा, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज कराई फर्जी शिकायत
भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग काफी बड़ा है। उसमें भीतर ही भीतर बहुत कुछ चल रहा होता है। इसमें कुछ बातें सामने आती है तो कुछ दबी रह जाती हैं। उन्हीं बातों का हमारा साप्ताहिक कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) हैं। इसमें प्रदेश पुलिस की अंदरुनी खबरें दी जाती हैं। यह प्रयास मैदानी अमले से मिलने वाली सूचनाओं से ही संभव होता है। यदि आपके पास भी कोई रोचक जानकारी है तो हमसे जरुर साझा करें। हमारा मकसर किसी व्यवस्था, विभाग या अफसर को कमतर आंकना नहीं होता। इस कारण हमारी तरफ से अधिकारियों का नाम नहीं दिया जाता।
घुम—फिरकर फाइल वहीं पहुंची
राजनीति में जाने का हल्ला मचाया
एसपी बोले सीधा मत समझ, उलझा दूंगा
प्रदेश के एक जिले में नव विवाहिता की मौत हो गई। मामला थाने पहुंचा लेकिन मर्ग कायम नहीं किया गया। नतीजतन, पीएम भी नहीं हुआ। फर्जीवाड़ा कागजों पर जमकर किया गया। इस बात का अहसास नव विवाहिता के भाई को पता चला तो उसने राष्ट्रपति से लेकर एमपी डीजीपी को पत्र भेज दिया। यह बात राजधानी भोपाल में स्थित पुलिस मुख्यालय के गलियारों से होकर जिले के एसपी तक पहुंच गई। यह जानने के बाद एसपी आगबबूला हुए और उन्होंने नव विवाहिता के भाई के गाल पर ताबड़तोड़ अपने हाथों की लकीरें कितनी गहरी हैं यह बता दी। इस दौरान युवक को उलझाने की धमकी भी दी गई। जिसके बाद एक दूसरे थाने (MP Cop Gossip) में फर्जी मोबाइल नंबर से उस युवक के मोबाइल नंबर का हवाला देकर सीएम हेल्प लाइन में फर्जी शिकायत दर्ज करा दी गई। अब उस थाने की पुलिस उस युवक पर दबाव डाल रही है कि वह मोबाइल से फोन करके सीएम हेल्प लाइन की शिकायत बंद कराए। पुलिस मुख्यालय के सूत्र बता रहे हैं कि इसमें यदि बारीकी से जांच हो गई तो आधा दर्जन अफसर और मैदानी कर्मचारियों को नपना तय है। यदि यह विषय राष्ट्रीय महिला आयोग के संज्ञान में भी आ गया तो मामला तूल पकड़ सकता है। इसके अलावा अशासकीय संस्था को इस फर्जीवाड़े की भनक लगी तो कोहराम मच सकता है। यह बोलकर पीएचक्यू के अफसर ने संबंधित जिले के एसपी को जमकर लताड़ा भी था। हालांकि वे अफसर अपनी आदतों से बाज नहीं आए और उन्होंने दूसरी बड़ी भूल करके पुलिस मुख्यालय के सामने संकट पैदा कर दिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।