MP Cop Gossip: प्रदेश के एक मंत्री के जिले के थाने ने पूरे पुलिस विभाग की करा दी किरकिरी

Share

MP Cop Gossip: पुलिस अधिकारी के नाम को बेदाग रखने और बेटे को अपहरण के मामले से बचाने भारतीय न्याय संहिता का पहला खेल उजागर हुआ तो कई लोग नपेंगे

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस विभाग काफी बड़ा होता है। इसमें कई खबरें मीडिया में आ जाती है। उसमें से कुछ दबी रह जाती है। ऐसे ही घटनाओं का हमारा नियमित कॉलम एमपी कॉप गॉसिप (MP Cop Gossip) है। इसमें हमारी हरसंभव कोशिश होती है कि बात उन अफसरों तक पहुंच जाए लेकिन, नाम न बताया जाए। लेकिन, कुछ खबरों में नाम आते हैं वह छोटे मीडिया हाउस में प्रकाशित खबरों के आधार पर दी जाती है। इस बार भी ऐसे ही कई चर्चित किस्सों के साथ नियमित साप्ताहिक कॉलम।

राजधानी के मुकाबले उज्जैन शहर मेें चल रहे प्रयोग

एमपी की राजधानी वैसे तो भोपाल है। यहां पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली भी लागू है। शहर की हालात किसी से छुपी नहीं है। थानों में फोर्स की बहुत ज्यादा कमी है। कई थाने बारिश में छत टपकने के चलते एडजस्ट करके वैसे ही चलते हैं। हालात से सिस्टम वाकिफ नहीं हैं ऐसा भी नहीं है। जब राजधानी की यह दुर्दशा है तो बाकी दूसरे शहरों की हालात बयां करना नामुमकिन है। लेकिन, प्रदेश के उज्जैन शहर से अलग बयार इन दिनों चर्चा का विषय बन रही है। इस शहर को मिसाल लेकर हर कोई बातें भी कर रहा है। क्योंकि यहां से प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव जो आते हैं। यहां पिछले दिनों सट्टे का बड़ा रैकेट भी पकड़ाया था। इधर, उज्जैन शहर में नया नवाचार शुरु किया गया है। जिसमें वरिष्ठ नागरिक सेल बनाया गया है। जिसमें महिला थाने में प्रत्येक बुधवार को यहां आने वाले बुजुर्गों की गुहार सुनी जाएगी। इस सेल का गठन परेशान व बेसहारा बुजुर्गों की सहायता करने और उन्हें सम्मानजनक जीवन यापन के लिए सहारा बनने के उद्देश्य से किया गया है। इस सेल के शुभारंभ अवसर पर एसपी प्रदीप शर्मा ने 20 बुजुर्गों की समस्याएं सुनीं और उनके निराकरण का आश्वासन दिया।
पुलिसकर्मियों के परिवार ने थाने में मचाया गदर
पन्ना शहर के कोतवाली थाने में पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी की गई। मामला एक ही परिवार से जुड़ा था। जिसमें मुर्गा और शराब पार्टी के लिए पैसा नहीं देने पर कहासुनी हुई थी। जिन पर आरोप था वे भी थाने पहुंच गए। उन्होंने पहले पीड़ितों से गाली—गलौज शुरु की फिर आरक्षकों की वर्दी पकड़ना शुरु कर दिया। इस मामले में दो व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जब प्रकरण में किरकिरी हुई तो आरोपियों के खिलाफ एक नहीं बल्कि दो अलग—अलग एफआईआर दर्ज की गई।

जब न्यायालय ने दिखाया पुलिस के सिस्टम को आईना

थानों के भीतर बंदरबाट बहुत ज्यादा चल रही है। राजनीतिक हस्तक्षेप सीधा है। ऐसा नहीं है कि यह केवल पुलिस थानों में हैं। दरअसल, नेता ही अपने खास को कुर्सी देते हैं तो परोपकार का कर्ज उतारना और हर दिन परीक्षा देना पड़ता है। ऐसे राजनीतिक पट्ठों के चलते इंदौर शहर का मामला मीडिया में थोड़ा आकर दबा रह गया। यह पूरा मामला तब सामने आया जब इंदौर न्यायालय ने प्रकरण में संज्ञान लिया। पुलिस ने कुलदीप बुंदेला की जगह अभिषेक सोनी को आरोपी बनाकर पेश कर यिा था। यह मामला लसूडिया थाना क्षेत्र का था। इंदौर शहर से प्रदेश के कद्दावर मंत्री कैलाश विजयवर्गीय प्रतिनिधित्व सरकार में करते हैं। ऐसा नहीं है कि यह पहला मामला इस तरह का सामने आया हो। इससे पहले भोपाल के बागसेवनिया में डेढ़ दशक पूर्व भी बिल्डर के लिए ऐसी करतूत की जा चुकी है।

सिस्टम भी थाना प्रभारी को मानने राजी नहीं

MP Cop Gossip
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

पिछले दिनों एक कार्यवाहक को थाने की कमान सौंपी गई। यह पूरे भोपाल (MP Cop Gossip) शहर में चर्चा का विषय बनी है। ऐसा नहीं है कि यह पहली बार हुआ है। इससे पहले भी उनके लिए एक थाने की कुर्सी खाली की गई थी। तकनीकी चूक के चलते महकमे की किरकिरी हो गई थी। अब नए सिरे से थाने की कमान सौंपी गई। हालांकि थाना प्रभारियों की सूची में उनका नाम अभी भी नहीं चढ़ाया गया है। थाने की कमान सौंपने के पहले एक सीनियर सब इंस्पेक्टर को दूसरे थाने शिफ्ट किया गया। फिर उसी अफसर को दूसरे दिन विधानसभा सेल में बुला लिया गया। पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में चल रही इस दरियादिली की वजह महकमे में बेहद कमजोर राजनीतिक मजबूरी के चश्मे से इस पूरे घटनाक्रम को देखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: गाल पर चिर्राटा मारकर किया जख्मी

पुलिस अफसर के बेटे को बचा ले गए अफसर

प्रदेश के एक थाने में एक युवक को काले रंग की ​स्कॉर्पियों से अगवा किया गया। उसे बुरी तरह से पीटा गया। मामला पुलिस थाने पहुंचा। घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। लेकिन, अपहरण समेत अन्य धारा भारतीय न्याय संहिता से गायब हो गई। भीतरखाने की खबर है कि यदि स्कॉर्पियों का नाम आता तो अफसर का भी नाम उछलता। इसलिए नीचे—नीचे ही खेल किया गया। आपको बता दे कि यह थाना केंद्र सरकार के अधीन आवंटित जमीन पर राज्य सरकार लीज पर चला रही है। इधर, भीतरखाने की खबर यह भी है कि जिसको पीटा गया वह एक हिंदू संगठन के कार्यकर्ता के पास पहुंचा है। वह इस मुद्दे को तूल देने के लिए प्रयास कर रहा है। यदि ऐसा हुआ तो एक ​बार फिर किरकिरी होना तय है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Cop Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मॉल की कर्मचारी से बलात्कार
Don`t copy text!