MP Political Gossip: सांसद प्रतिनिधि पिटाई मामले में करनी पड़ी एफआईआर दर्ज 

Share

MP Political Gossip: भाजपा के जिला महामंत्री का इस काम को लेकर धमकाते हुए आडियो वायरल, आप प्रवक्ताओं की दिल्ली में स्पेशल क्लास, कांग्रेस के दो दिग्गजों के बीच सुलह के पीछे कहानी

MP Political Gossip
सांकेतिक चित्र टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव होना है। जिसकी आचार संहिता लगभग छह महीने बाद लगना तय है। सत्तारूढ़ पार्टी विपक्षी ताकतों को कमजोर करने के साथ—साथ लोक लुभावनी नीतियों को लागू करके सत्ता विरोधी लहरों को थामने में जुटी है। वहीं विपक्षी ताकतें नई रणनीतियां बनाकर भीतर ही भीतर समय आने का इंतजार कर रहे हैं। इसमें सर्वाधिक पहल भाजपा (MP Political Gossip) तो उतनी ही ताकत में कांग्रेस पार्टी कर रही है। जबकि आप, बसपा और सपा समेत दूसरे गणित में जुटी है। वह अपने जनाधार वाले क्षेत्रों को ज्यादा फोकस कर रही है।

मैच के मैदान में दंगल का वीडियो वायरल होने से रोका

पिछले दिनों शहर के एक थाने में मुकदमा दर्ज हुआ। यह मुकदमा काफी पुरानी घटना का है। यह प्रकरण एक क्रिकेट मैदान में चल रहे आयोजन के दौरान का है। इसमें एक सांसद प्रतिनिधि के साथ हाथापाई हो गई थी। खबर है कि इसका वीडियो भी बना था। जिसको वायरल होने से एक राजनीतिक पार्टी कामयाब हो गई। लेकिन, अंदरूनी कलह को वह नहीं रोक पाई। क्योंकि इस घटनाक्रम से एक पॉवरफूल मंत्री की काफी किरकिरी हो रही थी। क्योंकि यह विवाद कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में सोची समझी रणनीति के तहत पैदा किया गया था। जिसको राजनीतिक हवा देने में कांग्रेस विधायक कामयाब हो गए। इस कारण अब पुलिस के जरिए विरोधियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। इस ‘गदर’ के विलेन बने राजनीतिक हीरो को पटखनी देने के लिए भीतर ही भीतर प्रशासन के जरिए भी घमासान चल रहा है।

महामंत्री का आडियो वायरल होने के बाद किरकिरी

MP Political Gossip
सांकेतिक चित्र टीसीआई

एक आरटीआई एक्टिविस्ट का आडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसमें एक राजनीतिक संगठन के महामंत्री उसे फोन पर धमकाते हुए सुने जा रहे हैं। इस दौरान वे एक मंत्री (MP Political Gossip) के बंगले का भी नाम लेकर उसे इशारों में समझाते हैं कि सुलह कर लो। जब एक्टिवस्ट नहीं माना तो उसके खिलाफ दो दर्जन युवतियों के आवेदन पर भोपाल शहर के थानों में एफआईआर दर्ज कराने की धमकी दी गई। मामले को संगठन ने दबाने का काफी प्रयास किया। अब यह आडियो मीडिया जगत में भी आ गया है। जिसके बाद धमकाने वाले क्रांतिकारी महामंत्री यहां—वहां भागते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Cyber Crime: आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड में रिवर्स पाइंट का झांसा

दिल्ली में दंगल पूर्व अभ्यास सत्र

मध्यप्रदेश में चुनाव होना है। इसलिए एक राजनीतिक दल के प्रवक्ताओं को दिल्ली बुलाया गया है। यहां प्रवक्ताओं को बोलने और विषय को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। अब आप समझ ही गए होंगे कि दिल्ली बुलाने का मकसद क्या है। क्योंकि इस पार्टी का केंद्र बिंदु दिल्ली ही है। वहीं से मीडिया मैनेजमेंट और बूथ मैनेजमेंट की पाठशाला चल रही है। जिस कारण एक दशक से जुड़े कई जमीनी नेता अपने आपको इन दिनों ठगा सा महसूस कर रहे हैं। अब देखना यह है कि चुनावी बारिश तक इस दल के कितने नेता छिटककर दूसरे दलों का दामन थामेंगें।

सुलह में फायदे ज्यादा नुकसान कम

MP Political Gossip
सांकेतिक चित्र टीसीआई

राजधानी में एक पार्टी के दो बड़े नेताओं के बीच सुलह की चर्चा जोरों पर है। क्योंकि एक नेता अपनी सेहत के चलते लंबे अरसे से हाशिए पर हैं। वे चाहते हैं कि वे अपनी राजनीति​क विरासत अपने बेटे को सौंप दे। इस काम में उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी रहे नेता को मना लिया है। इन नेता को भी एक छोर से अपनी ही पार्टी के नेता का समर्थन चाहिए। क्योंकि दूसरे छोर में यदि सेंध लगी तो वह अपनी सीट दूसरी बार भी बचा सकते हैं। इस कारण वे भी मान गए हैं और रमजान के मौके पर गिले—शिकवे भूलकर गले मिल चुके हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP Political Gossip
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP PHQ News: जिसको एनआईए बोल रहे थे वह एटीएस की कार्रवाई निकली
Don`t copy text!