Bhopal Kidnapping Case: मां और उसकी मासूम बच्ची अगवा

Share

चार दिन बाद थाने में पति ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी

Bhopal Kidnapping Case
सांकेतिक चित्र

भोपाल। राजधानी भोपाल से एक महिला और उसकी दो साल की बच्ची को अगवा (Bhopal Kidnapping Case) कर लिया गया है। मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के बिलखिरिया थाना क्षेत्र का है। इससे पहले मां—बेटी की थाने में पति ने गुमशुदगी (Bhopal Apharan Case) दर्ज कराई थी। पुलिस को मां—बेटी अभी नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि वह इस मामले में अभी जांच कर रही है।

बिलखिरिया पुलिस ने द क्राईम इंफो डॉट कॉम www.thecrimeinfo.com  को बताया कि 20 साल की अनीता गौड और उसकी 2 साल की मासूम बच्ची मनीषा का अपहरण (Bhopal Mother And Daughter Kidnapping Case) कर लिया गया। उसके पति गजरूप सिंह ने बताया कि वह मूलत: बांदा का रहने वाला है। वह परिवार (Bhopal Hindi News) के साथ बिलखिरिया स्थित आरसीएम प्लांट में हेल्पर है। वही वह पत्नी अनीता और मनीष बच्ची के साथ रहता था। उसकी पत्नी पिछले रविवार 26 जनवरी को को बच्ची को लेकर बाजार गई थी। बाजार जाने से पहले उसने गजरूप को सामान लाने के बाद जल्द लौटने का बोला था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब अनीता और बच्ची घर नहीं लौटी (Bhopal Crime) तो उसने तलाशा। दोनों को खोजता हुआ वह बाजार गया था। जहां दूर—दूर तक दोनों का कोई पता नहीं चला। उसने रिश्तेदारों और परिचितों से भी पत्नी और बेटी के बारे में पड़ताल की। उसने बिलखिरिया थाने पहुंचकर चार दिन बाद 31 जनवरी को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पहले पुलिस ने उसकी शिकायत पर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया था। पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Rape News: गर्भवती होते ही बच्चे का पिता मानने से इंकार

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!