Bhopal News: उल्टी—दस्त के बाद मासूम बच्ची ने दम तोड़ा

Share

Bhopal News: जेके अस्पताल ने पुलिस को दी खबर, पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद स्थिति होगी साफ

Bhopal News
जेके अस्पताल कोलार रोड— फाइल फोटो

भोपाल। उल्टी—दस्त की शिकायत के बाद मासूम बच्ची की मौत हो गई। घटना को संदिग्ध मानते हुए पुलिस को सूचना दी गई। मामले की जांच भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि पीएम रिपोर्ट मिलने के बाद वह जांच के बिंदु तय करेगी।

बीमारी की वास्तविक वजह होगी साफ

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार नित्या सेन (Nitya Sen) पिता दिलीप सेन उम्र 1 साल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। वह कोलार रोड स्थित ललिता नगर (Lalita Nagar) में रहती थी। पुलिस ने बताया कि नित्या सेन को 02 सिंतबर की सुबह अचानक उल्टी—दस्त हुए थे। उसको सुबह छह बजे दिलीप सेन (Dilip Sen) जेके अस्पताल (JK Hospital) में लेकर पहुंचा। यहां चिकित्सक डॉक्टर तोमर ने उसे मृत घोषित कर दिया। मामले की जांच एसआई गंगाराम बरकड़े (SI Gangaram Barkade) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पिता प्रायवेट जॉब करता है। अभी परिजनों के विस्तृत बयान नहीं हुए हैं। पुलिस ने पीएम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। कोलार रोड पुलिस मर्ग 86/24 में कायम कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मासूम बच्ची के मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट से ही साफ हो सकेगी। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Property Fraud: दो हॉल को बेचकर मिली रकम महिला ने हड़पी
Don`t copy text!