Bhopal News: कॉलोनाइजर के निर्माणाधीन कॉलोनी में हुआ हादसा, पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा
भोपाल। निर्माणाधीन कॉलोनी के डुप्लेक्स से गिरकर एक मासूम बच्चे की मौत हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र की है। पुलिस हादसों में लापरवाही का वजह पता लगा रही है। फिलहाल शव पीएम के लिए हमीदिया अस्पताल भेज दिया गया है।
आखिरी समय में नानी के पास था मासूम बालक
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार घटना 19 दिसंबर की दोपहर चार बजे हुई थी। हादसा करोद (Karond) के पास सिल्वर कॉलोनी (Silver Colony) में हुआ। यहां कॉलोनी का निर्माण चल रहा है। जिसमें मासूम बच्चे के माता—पिता उसमें मजदूरी करते है। मोहित पटेल (Mohit Patel) पिता कन्हैयालाल पटेल उम्र दो साल छत पर था। उसका परिवार मूलत: सागर (Sagar) जिले का रहने वाला है। घटना निर्माणाधीन डुप्लेक्स की छत पर हुई है। उसको इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) ले जाया गया था। जिसके बाद बच्चे को मृत घोषित कर पुलिस को खबर दी गई। मामले की जांच एएसआई हरिनारायण सिंह (ASI Harinarayan Singh) कर रहे हैं। छोला मंदिर पुलिस मर्ग 81/24 दर्ज कर लिया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि जहां मासूम था वहां सुरक्षा इंतजाम कॉलोनाइजर ने किए थे या नहीं।
(सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।