Bhopal News: पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा, मैरिज गार्डन में कैटरिंग वाले की भूमिका की जांच
भोपाल। तेल की कढ़ाही में गिरकर मासूम बच्चे की मौत हो गई है। यह मामला भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा थाना क्षेत्र का है। निशातपुरा इलाके में खोलते तेल की कढ़ाही में गिरकर मासूम बच्चे की मौत हो गई है। जिस बालक ने दम तोड़ा उसके ही रिश्तेदार का मैरिज गार्डन में मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था। घटना कैटरिंग वाली जगह पर हुई है। पुलिस ने शव पीएम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
संस्कार मैरिज गार्डन में हुआ हादसा
निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना संस्कार मैरिज गार्डन (Sanskar Marriage Garden) में हुई थी। यहां साहू परिवार की तरफ से मांगलिक कार्यक्रम के लिए 20 जनवरी को गार्डन बुक किया गया था। इसी कार्यक्रम में राजेश साहू (Rajesh Sahu) का परिवार शामिल होने पहुंचा था। उनका दो साल का बेटा अक्षत साहू (Akshat Sahu) खेलते—खेलते गार्डन के किचन में आ गया। यहां भट्टी से तेल की कढ़ाही उतारकर उसे ठंडा होने के लिए रखा गया था। उसमें गिरकर अक्षत साहू बुरी तरह से झुलस गया। उसका पहले मुस्कान अस्पताल (Muskan Hospital) में इलाज चला। इसके बाद परिजन मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे बसंल अस्पताल (Bansal Hospital) ले गए। यहां डॉक्टर ने उसे चेक करके मृत घोषित कर दिया। पुलिस को सूचना बंसल अस्पताल के डॉक्टरों ने ही दी थी। अक्षत साहू का परिवार छोला मंदिर थाना क्षेत्र स्थित शिव नगर (Shiv Nagar) में रहता था। पिता राजेश साहू जनरल स्टोर में जॉब करते हैं। मामले की जांच एएसआई सुखबीर यादव (ASI Sukhbeer Yadav) कर रहे है। निशातपुर थाना पुलिस ने मर्ग 06/25 कायम कर लिया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।