Bhopal News: पुलिस की एफआईआर की माने तो जानलेवा हमले का था केस, लेकिन सड़क दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया गया
भोपाल। टोल प्लाजा के एक कर्मचारी पर टैंकर चढ़ा दिया। इसमें वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित परवलिया सड़क इलाके की है। पुलिस ने सामान्य सड़क दुर्घटना का केस दर्ज किया है। जबकि पीड़ित ने पुलिस को जो बयान दिया है उसमें टैंकर के चालक ने जबरिया उस पर वाहन चढ़ाया है।
टोल प्लाजा के सीसीटीवी कैमरे में कैद है पूरी घटना
परवलिया सड़क (Parwaliya Sadak) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 31 मई की सुबह लगभग 7 बजे हुई थी। जख्मी राजू कुमार झा (Raju Kumar Jha) पिता इंद्रमोहन झा उम्र 26 साल है। वह मुबारकपुर (Mubarakpur) गांव में रहता है। हालांकि वह बिहार के मधुबनी (Madhubani) जिले का रहने वाला है। राजू कुमार झा टोल प्लाजा में नौकरी करता है। उसने बताया कि टोला नाका में टैंकर (Tanker) एमपी—04—एचई—6273 का चालक आया। उसके पास फास्ट टैग का कार्ड था। जिसमें बैलेंस नहीं बचा था। इस कारण उसे पर्ची नकद में कटवाने के लिए बोला गया। वहां टैंकर के चालक के साथ उसका विवाद भी हुआ। हालांकि नोक—झोक के बाद उसने पर्ची कटवा ली। इसके बाद राजू कुमार झा दुकान पर गुटखा लेने के लिए जाने लगा। तभी उसी टैंकर वाले ने उसको टक्कर मार दी। टक्कर लगने से उसे कंधे, हाथ और दाहिने पैर में चोट लगी है। परवलिया सड़क थाना पुलिस ने इस मामले में 90/23 धारा 279/337 (लापरवाही से वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज किया है। घटना के वक्त टोल प्लाजा पर मैनेजर नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) समेत अन्य कर्मचारी मौजूद थे। टक्कर मारने के बाद टैंकर का चालक इंदौर (Indore) की तरफ भाग गया। पूरी घटनाक्रम का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।