Bhopal News: एक्टिवा की टक्कर से बाइक सवार जीजा—साले जख्मी 

Share

Bhopal News: बेहोशी की हालत में करोद स्थित साईं अस्पताल में कराया गया भर्ती, सिर और चेहरे में आई है गंभीर चोट

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। तेज रफ्तार एक्टिवा सवार ने बाइक सवार दो व्यक्तियों को टक्कर मार दी। यह दुर्घटना भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित गुनगा थाना क्षेत्र में हुई थी। टक्कर मारने वाला एक्टिवा का नंबर सामने नहीं आ सका है। दोनों जख्मी व्यक्ति रिश्ते में जीजा—साले हैं। जिनके होश में आने के बाद पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बेहोशी की हालत में लाया गया था अस्पताल

गुनगा (Gunga) थाना पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना 22 अप्रैल को हुई थी। जिसकी एफआईआर अगले दिन दर्ज की गई। पुलिस ने फिलहाल 164/23 धारा 279/337 (लापरवाहीसे वाहन चलाकर टक्कर मारने और जख्मी करने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। जख्मी करोद स्थित सांई अस्पताल (Sai Hospital) में भर्ती कराए गए हैं। मामले की जांच एएसआई मनीराम सूर्यवंशी (ASI Maniram Suryavanshi) कर रही हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हादसे में जख्मी रामबाबू पाल (Rambabu Pal) पिता बीरबल पाल उम्र 45 साल और राजेन्द्र पिता अर्जुन सिंह बघेल उम्र 34 साल है। रामबाबू पाल अशोका गार्डन स्थित दानिश नगर में रहता है। जबकि राजेंद्र सिंह (Rajendra Singh) गुना जिले के मकसूदनगढ़ (Maqsoodgarh) का रहने वाला है। दोनों जख्मी को आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना ग्राम हर्राखेड़ा (Harrakheda) में हुई थी। रामबाबू पाल कांच फिटिंग का काम करता है। वह बाइक एमपी—04—बीसी—2225 से अपने साले राजेंद्र पाल के साथ भोपाल आ रहा था। बाइक वह स्वयं चला रहा था। तभी एक्टिवा सवार ने सामने से टक्कर मार दी। दोनों जख्मी को एम्बुलेंस की मदद से बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मध्य भारत ट्रेवल्स कंपनी की बेलगाम यात्री बस का कहर
Don`t copy text!