Bhopal News: आमने सामने टकराई दो स्कूटी

Share

Bhopal News: गलत दिशा से आकर टक्कर मारने पर विरोध जताया तो आरोपी ने धमकाया, दुर्घटना में फ्रैक्चर हुआ

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। आमने—सामने दो स्कूटी टकरा गई। हादसे में एक स्कूटी चालक को फ्रैक्चर हो गया है। यह हादसा भोपाल (Bhopal News) शहर के बागसेवनिया थाना क्षेत्र में हुआ था। आरोपी वाहन चालक ने विरोध करने पर गाली—गलौज करते हुए धमकाया भी।

डॉक्टरों की रिपोर्ट पर धारा लगाई

बागसेवनिया (Bagsewania) थाना पुलिस के अनुसार सड़क हादसा 19 फरवरी की सुबह 11 बजे हुआ था। हादसे में ललित कुमार (Lalit Kumar) पिता सुखलाल उम्र 20 साल जख्मी हुआ है। वह पिपलिया पेंदे खां में रहता है। वह स्कूटी एमपी—04—जेडई—4148 पर सवार था। जब वह एनआरआई स्कूल (NRI School) के सामने पहुंचा तो उसे गलत दिशा से आई दूसरी स्कूटी एमपी—04—जेडसी—9262 के चालक ने टक्कर मार दी। ललित कुमार ने गलत तरीके वाहन चलाने पर विरोध किया तो वह ज्ञान देने की बात बोलते हुए उससे गाली—गलौज करके धमकाने लगा। जख्मी को जेपी अस्पताल (JP Hospital) ले जाया गया। यहां डॉक्टरों ने मेडिकल किया तो ललित कुमार का फ्रैक्चर होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण 132/25 दर्ज कर लिया है। पीड़ित कांच काटने का काम करता है। आरोपी वाहन चालक के संबंध में अभी जानकारी जुटाई जा रही है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: किराना व्यापारी के साथ बदमाशों ने की मारपीट
Don`t copy text!