Bhopal News: बहन के साथ हमलावरों का पहले चल रहा था विवाद, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

भोपाल। बहन के साथ विवाद कर रहे एक व्यक्ति की पीठ पर चाकू मारकर उसे लहुलूहान कर दिया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के श्यामला हिल्स थाना क्षेत्र में हुई है। जिसमें पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बाइक में कर रहे थे तोड़फोड़
श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) थाना पुलिस के अनुसार घटना 24—25 फरवरी की दरमियानी रात लगभग ढ़ाई बजे हुई थी। हमले में अमन खान (Aman Khan) पिता सलीम उर्फ मुन्ने खान उम्र 32 साल जख्मी है। वह हसनात नगर मस्जिद के पास रहता है। उसने बताया कि शोर सुनकर वह घर से बाहर आया था। देखा उसकी बहन उजमा का समीर और शनि के साथ नोकझोक चल रही थी। समीर पड़ोस में ही रहता है। वह बाइक में तोड़फोड़ कर रहा था। ऐसा करने से उजमा ने रोका था। अमन खान ने हस्तक्षेप किया तो समीर गाली—गलौज करते हुए धौंस दिखाने लगा। उसने विरोध किया तो चाकू निकालकर पीठ पर मार दिया। शोर सुनकर भाई सोहेल खान (Sohel Khan) बचाया तो उसके गाल पर भी समीर ने चाकू मारकर उसे भी जख्मी कर दिया। मोहल्ले में लोगों की भीड़ जमा हो गई तो आरोपी वहां से धमकाते हुए भाग गए। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण 32/25 दर्ज कर लिया है। आरोपियों को अभी गिरफ्तार नहीं किया जा सका है।
खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।