Bhopal News: थाने में बैठे कर्मचारियों ने जिस अंदाज में जवाब दिया उससे मामला बेहद संवेदनशील बन रहा था, दो महीने पहले भी हुई थी घटना, मामले की गंभीरता को देखते हुए दूसरे थाने के प्रभारी को सौंपी गई जांच
भोपाल। चाकू के दो गंभीर वार करके एक नव युवक को लहुलूहान कर दिया गया। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के गौतम नगर थाना क्षेत्र की है। इस मामले में थाने में मौजूद स्टाफ ने एक सिरे से खारिज कर दिया। हालांकि थाना प्रभारी ने स्थितियां साफ की और प्रकरण दर्ज होने की जानकारी दी है। प्रकरण में हमलावरों की संख्या तीन बताई जा रही है।
थाना प्रभारी ने स्थिति साफ तो की लेकिन अधूरी
जख्मी युवक अम्मू राजपूत (Ammu Rajput) पिता कमल सिंह राजपूत उम्र 19 साल है। वह नारियलखेड़ा (Nariyalkheda) इलाके में रहता है। उसे अनीस (Anis) और उसके दो साथियों ने चाकू मारकर जानलेवा हमला किया है। चाकू का एक वार अम्मू राजपूत के बाएं कान के पीछे से गर्दन तक हुआ है। घाव करीब दस सेंटीमीटर लंबा और तीन सेंटीमीटर चौड़ा है। चित्र काफी भयभीत करने वाला है। इसलिए यहां उसका प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। परिजनों का आरोप है कि अनीस ने दो महीने पहले भी चाकू से हमला किया था। जिसमें उसको थाने से मुचलके पर रिहा कर दिया गया था। वहीं थाना प्रभारी जहीर खान (TI Zahir Khan) ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ दो—दो मुकदमे पहले से दर्ज है। अनीस और अम्मू का ठेले चलाने का एक जैसा कारोबार है। इस कारण दोनों के बीच पुरानी रंजिश है। उन्होंने बताया कि इस मामले में धारा 307 जानलेवा हमले का प्रकरण दर्ज कर लिया है। इधर, घटना को लेकर पूरे शहर में सांप्रदायिक रंग की अफवाह चल पड़ी थी। इसी घटना की तस्दीक के लिए थाने में फोन लगाया गया तो मुंशी ने कोई एफआईआर या फिर सूचना होने से साफ इंकार कर दिया था।
इसलिए दूसरे थाने के प्रभारी को सौंपी जांच
जिसके बाद थाना प्रभारी ने स्थिति साफ की। हालांकि वे भी दो अन्य आरोपियों के नाम की जानकारी नहीं दे सके। घटना को लेकर हिंदू संगठनों के नेताओं ने गौतम नगर थाना पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े किए हैंं। जिसको देखते हुए पुलिस के अधिकारियों ने पक्षों को संतुष्ट करने के लिए निर्णय लिया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच टीला जमालपुरा थाने के प्रभारी आयुष गुप्ता (IPS Ayush Gupta) को सौंपी गई है। गुप्ता भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी हैं जो परीवीक्षधीन अवधि में हैं।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।