Bhopal Crime: पत्नी को लेने आए पति को ससुर ने किया लहुलूहान

Share

डिस्पोजल पर चाय दी तो वह दुकानदार पर फेंकी

Piplani Thane Ka Mamla
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पत्नी को लेने आए दामाद पर उसके ससुर ने धारदार हथियार (Bhopal Knife Attack Case) से हमला कर दिया। वहीं एक दुकान को डिस्पोजल पर चाय देने पर ग्राहक ने गर्म चाय फेंक दी। यह घटनाएं मध्य प्रदेश (MP Crime News) की राजधानी भोपाल (Bhopal Crime News) की है। इसके अलावा अन्य मारपीट (Bhopal Beaten Case) के भी मामले है जिसमें पीड़ित लहुलूहान हुए है।

जांघ और हाथ में चोट

हबीबगंज थाना पुलिस ने द क्राइम इंफो डॉट कॉम को बताया कि घटना 11 जून की दोपहर लगभग दो बजे की है। यहां श्याम नगर में आरोपी सुरेश काकरिया (Suresh Kakariya) रहता है। उसने बेटी की शादी विदिशा में रहने वाले सोनू वाल्मिकी (Sonu Walmiki) पिता घिसालाल उम्र 28 साल से कराई है। वह कामधेनू कंपनी (Kamdhenu Company) में नौकरी करता है। उसकी पत्नी और बच्चों को लेने वह विदिशा से आया था। ससुर बेटी और उसके बच्चों को नहीं भेजना चाहते थे। इसी बात को लेकर ससुर और दामाद में विवाद हुआ। जिसके बाद ससुर ने चाकू निकालकर दामाद (Bhopal Sasur Ne Damad Ko Chaku Mara) को मार दिया। चाकू का यह वार सोनू को जांघ और हाथ में लगा है।

खोलती चाय फेंक दी

इधर, पिपलानी पुलिस ने सुनील अहिरवार पिता हरिसिंह उम्र 17 साल की शिकायत पर आरोपी मोहित के खिलाफ धारा 294/324/506 (गाली गलौज, गर्म चाय फेंकने और धमकाने) के तहत प्रकरण दर्ज किया है। घटना 6 जून की शाम 7 बजे की हे। जिसकी एफआईआर पुलिस ने 11 जून की शाम लगभग साढ़े छह बजे की है। पुलिस एफआईआर देरी से दर्ज करने की वजह नहीं बता सकी है। पुलिस ने बताया सुनील चाय ठेले पर काम करता है। उसने गिलास की बजाय डिस्पोजल कप में चाय मोहित को दे दी थी। जिस कारण उसने गर्म चाय उस पर फेंक दी थी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Road Mishap: पीडब्ल्यूडी कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत
बच्चों के विवाद पर हमला

अशोका गार्डन थाना पुलिस ने सेमरा निवासी कैटरिंग संचालक नितिन धाकड़ (Nitin Dhakad) पिता कैलाश धाकड़ उम्र 21 साल की शिकायत पर आरोपी चिंटू मेवाड़ा (Chintu Mevada) के खिलाफ मारपीट (Bhopal Beaten Case) का मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी शराब के नशे में था जिसने चाकू मारा था। इधर, शाहपुरा थाना पुलिस ने बाबा नगर निवासी दीपक राजपूत (Deepak Rajput) पिता किशन राजपूत उम्र 29 साल की शिकायत पर योगी शर्मा, बिट्टू, अनिल, बबलू के खिलाफ मामला दर्ज किया है। दोनों परिवारों के बीच बच्चों को लेकर विवाद हुआ था।

खबर को शेयर करें

क्या आप द क्राइम इंफो से जुड़ना चाहते हैं! अब द क्राइम इंफो एप्प की शक्ल में आपके साथ रहेगा। यह संदेश पढ़ने तक एक मैसेज आपके पास आएगा। आप उसको अलाउ करें, फिर आपके और हमारे बीच की दूरियां कम होगी। यह एप्प आपके मोबाइल पर दिखाई देने लगेगा। बस क्लिक कीजिए और अपने आस—पास चल रही खबरों को तुरंत जानिए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Lokayukt Trape : जिला शिक्षा अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार
Don`t copy text!