Bhopal Fraud News: बैंक में ग्राहकों की एफडी तुड़वाकर शेयर बाजार में निवेश कर दिया, कई महीनों से चल रही थी तलाश
भोपाल। इंडसइंड बैंक का एक पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार हुआ है। वह बैंक के ग्राहकों की एफडी तोड़कर घोटाला कर रहा था। यह घटना भोपाल (Bhopal Fraud News) शहर के एमपी नगर थाना क्षेत्र की है। अब तक करीब 30 लाख रूपए के घोटाले की जानकारी सामने आ चुकी है। पुलिस उसके खातों की जानकारी जुटा रही है। वहीं उसकी दस्तावेज बनाने में मदद करने वाले लोगों का पता लगा रही है।
ऐसे सामने आया था पूरा फर्जीवाड़ा
ऐसे बैंक खाते में जमा कराई थी रकम
बैंक की तरफ से इस मामले की पहले अंदरूनी जांच की गई। जिसके बाद पता चला कि शब्बीर हसन की इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) की एफडी करीब साढ़े नौ लाख रूपए की सुरेंद्र बुंदेला ने तोड़ी है। पुलिस (Bhopal Fraud News) ने आपराधिक मामला 592/22 धारा 419/420/120 जालसाजी और साजिश के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। इंडसइंड बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक के पूर्व कर्मचारी सुरेन्द्र सिंह बुंदेला को हिरासत में लिया। वह इंडसइंड बैंक में बिजनेस डेव्हलपमेंट एक्सीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर कार्य करता था। आरोपी ने शब्बीर की रकम निकालने के लिए बैंक के ग्राहक कृष्ण पाल सिंह तोमर (Krishna Pal Singh Tomar) की फोटो निकालकर एडिट कर आधार कार्ड, पेन कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार किये थे। रकम निकालने के लिए एचडीएफसी बैंक शाखा मंडीदीप में अकाउंट खुलवाया। शब्बीर हसन की रकम इसी बैंक खाते में तोड़ी गई थी। आरोपी सुरेन्द्र सिंह बुंदेला उर्फ संजू पिता दृगपाल सिंह बुंदेला उम्र 32 साल है। वह मूलत: झांसी के बबीना थाना क्षेत्र के गांव चमरौआ का रहने वाला है। फिलहाल वह सिल्वर वर्टिका स्टेट कटारा हिल्स में रहता है।
शेयर बाजार में लगा दी पूरी रकम
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।