अगर आपके घर में शादी है तो यह खबर जरूर पढ़ लें

Share

शादी में बुलाने से किया मना तो मार—मारकर किया अधमरा

इंदौर। शादियों का सीजन है। ऐसे में आप चाहते हैं कि कोई मंगल अवसर के बीच अनहोनी न हो तो इस खबर से सबक ले लें। जमीन, पैसा और प्रेम-प्रसंगों में मारपीट के बारे में आपने खूब खबरें सुनी होगी। लेकिन, इंदौर के चंद्रावती गंज में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें मारपीट की वजह सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

जानकारी के अनुसार मामले की शिकायत करने वाले चंद्रावतीगंज थाना पुलिस को बताया कि वह पेशे से मजदूर हैं। वह इंदौर का स्थायी निवासी भी नहीं हैं। उसके गांव में बहादुर सिंह कीर रहता है। हम दोनों परिवारों के बीच कोई मेलजोल भी नहीं हैं। इसलिए हम दोनों ही परिवार कोई भी काम करते हैं तो एक-दूसरे को नहीं बुलाते। इसी परंपरा को बरकरार रखते हुए आगे का भी निर्णय लिया। यह निर्णय छोटे भाई दरबार की शादी को लेकर किया गया। दरबार की अगले महीने शादी होने वाली है। इसकी तैयारी में परिवार जुटा हुआ है। इसी तैयारी के बीच गुरुवार शाम साढ़े पांच बजे बहादुर सिंह से सामना हो गया।

मैं शादी में नहीं आउंगा
पीडि़त ने पुलिस को बताया कि वह नशे में दिख रहा था। वह मुझसे बहस करने लगा। वह कहने लगा सुना है छोटे भाई की शादी में खूब व्यस्त हैं। इसमें मुझे कोई लेना-देना नहीं हैं। लेकिन, मुझे या मेरे परिवार को भूले से निमंत्रण कार्ड मत दे देना। यह सुनकर पीडि़त ने कहा मैं तुझे बुला रहा हूं यह किसने कहा। यह सुनते साथ बहादुर सिंह कीर ने हाथ-पैर लात-जूते बरसाना शुरू कर दिए। बहादुर ने खूब गालियां भी बरसाई। इसी बीच वहां भारी भीड़ जमा हो गई। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई। कारण जानने के बाद आरोपी बहादुर सिंह के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: महिला समेत दो अनजान लाशें मिली
Don`t copy text!