Covid—19 Effect: जनता कर्फ्यू में लापरवाही होने पर डीआईजी की रवानगी

Share

कलेक्टर के बाद डीआईजी सिटी को भी हटाया, हरिनारायण चारी नए डीआईजी बने, मनीष सिंह कलेक्टर

Covid—19 Effect
डीआईजी खरगोन हरिनारायण चारी मिश्र

भोपाल। (Bhopal News In Hindi) मध्य प्रदेश में कोरोना के सर्वाधिक मामले इंदौर (Indore Corona News) से सामने आ रहे हैं। इंदौर में शुरु से ही लापरवाही बरती गई। जनता कर्फ्यू के दौरान लोग थाली—कटोरी बजाकर जश्न मना रहे थे। जिसकी सजा पहले कलेक्टर और अब डीआईजी सिटी को मिल गई। सरकार ने दोनों को हटा (Indore DIG City Transfer) दिया है।

जानकारी के अनुसार एक दिन पहले सरकार ने इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव (IAS Lokesh Jatav) को हटा दिया गया। हालांकि उन्हें हटाए जाने की सुगबुगाहट पहले से थी। दरअसल, जाटव सचिव स्तर के अफसर हो गए थे। उनकी जगह अब सरकार ने मनीष सिंह (Ias Manish Singh) को भेजा है। तेजतर्रार मनीष सिंह का अधिकांश कार्यकाल इंदौर में ही बीता है। राज्य प्रशासनिक सेवा से आईएएस बने 2009 बैच के अफसर मनीष सिंह इंदौर के कोरोना से निपटने वाली स्पेशल कोर टीम के मेंबर भी है। इधर, सरकार ने डीआईजी सिटी रुचिवर्द्धन मिश्रा (IPS Ruchivardhan Mishra) को भी हटा दिया है। मिश्रा को पुलिस मुख्यालय भेजा गया है। उनकी जगह पर डीआईजी खरगोन हरिनारायण चारी मिश्र (IPS Harinarayan Chari Mishra) को इंदौर डीआईजी सिटी बनाया गया है।

बंदियों को पैरोल

इधर, जेल मुख्यालय ने कोविड—19 के असर को देखते हुए प्रदेश की जेल में क्षमता से अधिक बंदियों की संख्या कम करने का निर्णय लिया है। इसके लिए सरकार ने बंदियों को पैरोल पर रिहा करने के आदेश दिए हैं। यह कवायद सु्प्रीम कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। इसमें जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देशन में आदेश को लागू किया जा रहा है। बंदी को 45 दिन की पैरोल पर रिहा किया जा रहा है। ऐसे बंदी जिनके मामले 5 साल की सजा वाले हैं उन्हें इस आदेश का लाभ मिलेगा। इस आदेश से करीब 12 हजार बंदियों को राहत मिलेगी। इसके अलावा वह बंदी जिनकी उम्र 50 साल हैं उन्हें भी रिहा किया जाएगा। इसके लिए जेल मुख्यालय को अदालत में अर्जी देनी होगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जैन ज्वैलर्स दुकान पर वारदात करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

अपील

देश वैश्विक महामारी से गुजर रहा है। हम भी समाज हित में स्पॉट रिपोर्टिंग करने से बच रहे हैं। इसलिए समाज और लोगों से अपील करते हैं कि यदि उनके पास भ्रष्टाचार, कालाबाजारी या जिम्मेदार अफसरों की तरफ से लापरवाही की कोई जानकारी या सूचना हैं तो वह मुहैया कराए। www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!