Indore Crime : बाल सुधार गृह से भागे 8 बाल अपचारी, हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में थे शामिल

Share

खिड़की की ग्रिल तोड़कर भागे बाल अपचारी, सीसीटीवी में हुए कैद

घटनास्थल

इंदौर। बाल सुधार गृह (Child Improvement Home) से 8 बाल अपचारियों (Child Molester’s) के फरार होने का मामला सामने आया है। घटना ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। घटना इंदौर (Indore)  हीरा नगर थाना (Heera Nagar Thana) इलाके की है। बाल सुधार गृह प्रबंधन ने मामले की सूचना थाना पुलिस को दे दी है। बड़ी बात ये है कि फरार हुए बाल अपचारी हत्या और दुष्कर्म जैसे गंभीर मामलों में शामिल रह चुके हैं। डीएसपी निहित उपाध्याय (DSP Nihit Upadhyay) ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि फरार बाल अपचारियों की तलाश की जा रही है। घटना के सीसीटीवी फुटैज भी निकाले गए है। कड़ी सुरक्षा में भी बाल अपचारी सुधार गृह में सेंध लगाने में कैसे कामयाब हुए, इस पर जांच की जा रही है। पुलिस को प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि बाल अपचारियों ने भागने की योजना बनाने में करीब एक सप्ताह का समय लिया था। बीतीरात भी वो जागते रहे और मौका मिलते ही सुबह 5 और 6 बजे के बीच सुधार गृह से भाग निकले। दरअसल सुबह-सुबह बाल सुधार गृह के गार्ड्स नियमित कार्य में व्यस्त रहते हैं। इसी का फायदा उठाते हुए बाल अपचारी अपनी योजना में कामयाब हो गए।

बाल अपचारियों के संभावित ठिकानों पर सूचित कर दिया गया है। इसके अलावा आरपीएफ और जीआरपी को भी जानकारी दे दी गई है। जिला पुलिस रेलवे और आरपीएफ से समन्वय बनाकर सीसीटीवी फुटैज के आधार पर बाल अपचारियों की तलाश में लगी है। विभिन्न जगह नाकेबंदी भी की गई है। घटना का पता चलने पर एसएसपी इंदौर शहर रुचिवर्धन मिश्र (SSP Ruchi Verdhan Mishra) भी मौके पर पहुंची। उन्होंने बाल सुधार गृह के अधिकारियों से चर्चा की। एसएसपी ने बाल कल्याण समिति से भी सहयोग मांगा है।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Murder News: हत्या में शामिल मुख्य आरोपी गिरफ्तार, बेटे की तलाश
Don`t copy text!