Indore Crime : हथियारों की खरीद—फरोख्त करने वाले इंटर स्टेट गैंग का भंड़ाफोड़

Share
Indore Crime
अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार सात बदमाशों में से पांच बदमाश

क्राइम ब्रांच ने सात बदमाशों को दबोचा, 12 देशी पिस्टल और 9 कट्टे हुए बरामद

इंदौर। इंदौर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय गिरोह (Inter State Gang) का पर्दाफाश किया है। यह गिरोेह अवैध हथियारों की तस्करी (Arms Smuggling) करता था। इस गिरोह के 7 सदस्यों को क्राइम ब्रांच (Indore Crime)  की मदद से दबोचा गया है। आरोपियों के कब्जे से 12 देशी पिस्टल और 9 कट्टे बरामद किए गए हैं।

पुलिस के अनुसार कार्रवाई में क्राइम ब्रांच (Indore Crime Branch) टीम के साथ कनाड़िया और भंवरकुआ थाना पुलिस की भी मदद ली गई। आरोपियों के कब्जे से 12 देशी पिस्टल और 9 देशी कट्टे बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपियों में अंजड़ जिला बड़वानी का निवासी एक कुख्यात सिकलीगर भी शामिल है। यह अन्य तस्करों की मदद से देश के विभिन्न राज्यों में हथियार सप्लाई (Arms Smuggling) करता था। दूसरा बदमाश दतिया जिले का हथियार तस्कर है। यह बसों और रेल गाड़ियों से सफर कर अवैध हथियारों की तस्करी करता था। सभी आरोपियों का पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड है। इनमें सनावद से संबंधित हत्या के एक प्रकरण में फरार चल रहा निगरानीशुदा बदमाश भी शामिल है।

Indore Crime
अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार सात बदमाशों में से 2 बदमाश

यह है आरोपी
पकड़े गए आरोपियों में सनावद निवासी शुभम उर्फ चिकनी, अमित बैसवार, गणेश वर्मा और खण्डवा निवासी आशिक मंसूरी शामिल हैं। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि सभी सनावद खरगौन के रहने वाले हैं तथा अंजड़ जिला बड़वानी के रहवासी सिकलीगर रामदास से अवैध हथियार लेकर आ रहे हैं। क्राईम ब्रांच ने सिकलीगर रामदास के संबंध में सूचना जुटाने पर पता चला कि वह अवैध हथियारों की डिलीवरी देने इंदौर आ रहा है। आरोपी रामदास निवासी ग्राम नवलपुरा, अंजड़ जिला बड़वानी को बारदान मण्डी खाली मैदान पालदा इंदौर से पकड़ा गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime Against Child : मदरसे के भीतर जंजीरों से जकड़कर रखे मासूम को पुलिस ने रिहा कराया

यहां बेचे हथियार
आरोपी रामदास से पूछताछ की गई तो उसने दतिया जिले के रहवासी को हथियार बेचना कबूला। जिसके बाद आरोपी कपिल पिता शंभुदयाल तिवारी निवासी जिगना जिला दतिया और सुदीप पिता गिरीश भार्गव निवासी ग्राम खद्रावनी जिला दतिया को नवलखा बस स्टेण्ड के पास से पकड़ा है।कपिल खेती किसानी का काम करता है। पैसों की लालच के चलते इंदौर संभाग के सिकलीगरों से अवैध हथियार (Arms Smuggling) खरीदकर दतिया, ग्वालियर, झांसी बेचता था। सुदीप पहले वाहन चोरी मामले में जेल जा चुका है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि धार, बड़वानी, खरगौन, खण्डवा देवास आदि जिलों के सिकलीगरों का संपर्क अन्य प्रदेशों से भी है।

Don`t copy text!