Bhopal News: मोबाइल चालू—बंद होने के चलते सटीक जगह तक नहीं पहुंच पा रही पुलिस, थाने में डिप्टी कमांडेंट ने दर्ज कराई है गुमशुदगी
भोपाल। इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस का एक जवान तीन दिन बाद भी नहीं मिल सका है। उसकी गुमशुदगी भोपाल (Bhopal News) देहात के बिलखिरिया थाने में आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट ने एएसआई को भेजकर दर्ज कराई है। लापता जवान के मोबाइल फोन की लोकेशन भोपाल में ही मिल रही है। उसकी तलाश में आईटीबीपी के कर्मचारी भी जुटे हुए हैं।
भोपाल रेलवे स्टेशन के पास मिल रही लोकेशन
बिलखिरिया (Bilkhiria) थाना पुलिस के अनुसार लापता जवान एम.सतीश (M.Satish) पिता मुंगटी उम्र 36 साल तमिलनाडू (Tamilnadu) के शिव गंगई यूनिट में तैनात है। वह पांच अन्य कर्मचारियों के साथ कान्हासैया में स्थित आईटीबीपी (ITBP) आया था। उसे यहां छोड़कर बाकी चार कर्मचारी आईटीबीपी के दूसरी यूनिट करेरा चले गए थे। एम.सतीश को कान्हासैया (Kanhasaiya) में आर्मस एम्युनेशन कलेक्ट करना थे। वह अचानक 6 जनवरी को ट्रेन से चला गया। इसके बाद उसके साथी वापस लौटे तो वह नहीं मिला। यह बात कान्हासैया में अफसरों को बताई गई थी। जिसके बाद डिप्टी कमांडेंट ने एएसआई जितेंद्र सिंह परमार (ASI Jitendra Singh Parmar) को थाने भेजकर 07 जनवरी को गुमशुदगी का 05/25 प्रकरण दर्ज कराया था। पुलिस को जांच में पता चला है कि लापता एम.सतीश भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) के पास ही किसी होटल में ठहरा हुआ है। उसको फोन कुछ समय के लिए ही चालू होता है और बंद हो जाता है। उसकी गुरुवार सुबह भी भोपाल रेलवे स्टेशन पर लोकेशन मिली थी। इधर, उसके परिजन भी उसकी तलाश के लिए तमिलनाडू से भोपाल के लिए निकल गए हैं। परिजनों ने भोपाल में रहने वाले रिश्तेदारों से भी मदद मांगी है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि एम.सतीश शराब पीने का आदी भी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।