Bhopal News: चौथी मंजिल से गिरकर तीन साल के बच्चे की मौत

Share

Bhopal News: सुखी सेवनिया स्थित एयरफोर्स कॉलोनी मेें शनिवार दोपहर हुआ हादसा

Bhopal News
Child Death Mishap File Image

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल की ताजा न्यूज (Bhopal News) दो हादसों से जुड़ी है। इसमें एक तीन साल के बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई है। बच्चा एयरफोर्स कॉलोनी में स्थित एक बहुमंजिला इमारत की चौथी मंजिल से गिरा था। इधर, सैफिया कॉलेज मैदान में चल रहे राइडिंग प्रैक्टिस में एक जिप्सी पलट गई। जिसमें एक कोराइडर गंभीर रुप से जख्मी हुआ है।

अस्पताल से मिली सूचना

सुखी सेवनिया थाना पुलिस के अनुसार बालमपुर में एयरफोर्स कॉलोनी है। यहां से तीन साल के बच्चे के गिरने की सूचना अस्पताल से मिली थी। पुलिस अस्पताल पहुंची तो वहां पता चला तीन साल का मोक्ष (Moksha Sharma) चौथी मंजिल से गिरकर जख्मी हुआ है। मोक्ष के पिता सुनील कुमार शर्मा (Sunil Kumar Sharma) एयरफोर्स में अफसर है। घटना के वक्त मां घर के काम में व्यस्त थी। पुलिस ने रविवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। इधर, 22 वर्षीय मोनीश अहमद (Monish Ahmed) के घायल होने के समाचार है। उसको चिरायु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के वक्त मोनीश अहमद स्पोर्टस जिप्सी ड्राइव कर रहे ड्राइवर के बाजू में बैठा था। हादसा जिप्सी का टायर निकलने की वजह से उसके पलटने के कारण हुआ था।

यह भी पढ़ें: यदि आपने दोस्त बनाने के लिए इस डेटिंग एप्प को डाउनलोड किया है तो उन चेहरों के बारे में जान लीजिए जो आपके लिए मुश्किलें खड़ी करेंगी

खबर के लिए ऐसे जुड़े

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सड़क हादसे में जख्मी व्यक्ति की मौत 
Don`t copy text!