Bhopal News: डीबी मॉल के सामने महिला के साथ सरेराह अभद्रता

Share

Bhopal News: ड्यूटी से छूटकर घर जा रही थी पीड़िता, मॉल में ही काम करता है मनचला, लंबे अरसे से एक बात के लिए मनाने कर रहा था उसको परेशान

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। डीबी मॉल की एक महिला कर्मचारी के साथ अभद्रता की गई है। पीड़िता वहां पर नौकरी करती है। यह घटना मॉल के सामने उस वक्त हुई जब वह काम से निपटकर घर जा रही थी। इस मामले में भोपाल (Bhopal News)  शहर के एमपी नगर थाने में पीड़िता ने प्रकरण दर्ज कराया है। आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने स्थिति साफ नहीं की है।

यह बोलकर करता था मनचला परेशान

एमपी नगर थाना पुलिस केे अनुसार इस घटना को लेकर मुकदमा घटना 5 अप्रैल की रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे दर्ज किया गया है। पीड़िता की उम्र 33 साल है जो कि मॉल में सफाई कर्मचारी है। वह रात लगभग 11 बजे ड्यूटी से छूटकर घर जाने के लिए निकली थी। वह बस स्टॉप तक पहुंची थी तभी वहां आरोपी शैलेन्द्र राजपूत (Shailendra Rajput) आ गया। उसने पीड़िता का जबरिया हाथ पकड़कर अपने साथ चलने के लिए मजबूर करने लगा। ऐसा वह लंबे अरसे से कर रहा था। जिसको वह शांतिपूर्वक तरीके से पहले भी वह समझा चुकी थी। आरोपी ने इससे पहले भी 16 मार्च को गंदी हरकत की थी। तंग आकर पीड़िता थाने पहुंची और 145/23 धारा 354/354—घ (छेड़छाड़ और परेशान करने का मामला) दर्ज कराया। इस मामले की जांच और एफआईआर एसआई श्वेता शर्मा (SI Shweta Sharma) ने की है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: केस वापस लेने के लिए घर में घुसकर पीटा
Don`t copy text!