Bhopal News: पुलिस ने चुनावी रंजिश से जोड़कर मामले को हल्का करने का प्रयास किया, एट्रो सिटी एक्ट में दर्ज किया मामला
भोपाल। चुनाव आयोग के आदेश पर घर-घर जाकर मतदाता परिचय पत्र को आधार से लिंक कराया जा रहा है। यह काम देहात क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं को दिया गया है। इसी काम में जुटी एक दलित आशा कार्यकर्ता गांव में पहुंची तो उसके साथ अभद्रता की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News)देहात क्षेत्र के बैरसिया इलाके की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस का दावा है कि दोनों पक्ष एक-दूसरे को पहले से जानते हैं। दोनों का पंचायत चुनाव के दौरान भी विवाद हुआ था। हालांकि उस वक्त दर्ज मामले को लेकर पुलिस स्थिति साफ नहीं कर सकी है।
इस कारण हुआ था विवाद
बैरसिया थाना पुलिस के अनुसार 18 सितंबर की अपरान्ह साढ़े चार बजे 632/22 धारा 294/323/506/3-1-द/3-1-घ/3(2)व्
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।