Bhopal Traffic News: महिला कांस्टेबल से अभद्रता

Share

Bhopal Traffic News: पुराने शहर में वाहन चैकिंग के दौरान दो युवकों ने बीच चौराहे पर काफी देर मचाया हंगामा

 

Bhopal Traffic News
हबीबगंज अंडरब्रिज पर वाहन चैक करते हुए यातायात पुलिसकर्मी- File Photo

भोपाल। वाहन चैकिंग के दौरान एक महिला पुलिस कर्मचारी के साथ अभद्रता की गई। यह घटना भोपाल (Bhopal Traffic News) सिटी के हनुमानगंज इलाके की थी। यहां नादरा बस स्टैंड के नजदीक यातायात पुलिस का चैकिंग पाइंट था। यहां दो लोगों ने यह हंगामा किया। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।

दोनों युवकों को हिरासत में लिया

हनुमानगंज थाना पुलिस के अनुसार 12 अप्रैल की दोपहर लगभग एक बजे यह हंगामा हुआ था। जिसमें 326/22 धारा 353/294/506/34 (सरकारी काम में बाधा पहुंचाना, गाली—गलौज और धमकाने) का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत प्रियंका मालवीय (Priyanka Malviya) ने दर्ज कराई है जो कि यातायात थाने में पदस्थ हैं। कल दोपहर उनकी ड्यूटी नादरा बस स्टैंड के चैकिंग पाइंट पर थी। इस दौरान बाइक सवार युवक आए तो महिला पुलिसकर्मी ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी के दस्तावेज मांगे। इस बात पर दोनों युवक भड़क गए और महिलाकर्मी के साथ ही गाली गलौज शुरू कर दी। इसके बाद महिलाकर्मी ने अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों को बुलाया और दोनों आरोपियों को थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पकड़े गए आरोपियों के नाम शादाब (Shadab) और समीर (Samir) बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Traffic News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारेwww.thecrimeinfo.comके फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: युवक समेत 3 लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
Don`t copy text!