Bhopal News: डायल—100 को बुलाकर मनचले को पकड़ाया

Share

Bhopal News: शादीशुदा महिला बहन के साथ घर के अपार्टमेंट से उतरते वक्त हुई थी घटना

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के अशोका गार्डन इलाके में एक महिला के साथ अभद्रता की गई है। महिला ने डायल—100 को बुलाकर आरोपी को पकड़वा दिया। इधर, जहांगीराबाद इलाके में शादीशुदा महिला के साथ उसके रिश्तेदारों ने मारपीट की।

जेठ और ननद पर एफआईआर

अशोका गार्डन थाना पुलिस के अनुसार 20—21 दिसंबर की दरमियानी रात लगभग 12 बजे धारा 509 (अश्लील इशारे) का प्रकरण दर्ज किया गया है। घटना न्यू अशोका गार्डन इलाके की है। शिकायत 31 वर्षीय शादीशुदा महिला ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी फरहान उर्फ छोटे बाला (Farhan@Chhote Bala) है। आरोपी ने बहन के साथ नीचे उतर रही पीड़िता को गंदे कमेंट करते हुए अश्लील इशारे किए थे। पुलिस ने इस मामले के आरोपी फरहान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इधर, जहांगीराबाद थाना पुलिस ने अयूब खान (Ayub Khan) और इरशाद बानो (Irshad Bano) के खिलाफ मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। शिकायत 42 वर्षीय महिला ने दर्ज कराई है। पुलिस को जांच में पता चला है कि पीड़िता और उसके पति के बीच मनमुटाव चल रहा है। जिसको लेकर आरोपी पक्ष उसको समझाने पहुंचे थे। पीड़िता ने थाने में एफआईआर भी देरी से दर्ज कराई है। जिसकी वजह उसने भय को बताया है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: जोमैटो के डिलीवरी ब्यॉय ने लगाई फांसी 
Don`t copy text!