Bhopal News: क्रेन से कार खीची तो भड़के चार युवक

Share

Bhopal News: ट्रैफिक के सब इंपेक्टर को धमकाया, मामला थाने पहुंचा, एफआईआर दर्ज

Bhopal Property Fraud
थाना पिपलानी, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। शहर में यातायात इंतजाम को लेकर नो पार्किग के वाहनों को ले जाना मैदानी कर्मचारियों के लिए काफी चुनौती भरा होता है। ऐसे ही एक विवाद में भोपाल (Bhopal News) में एक एसआई की मौत हो चुकी है। इस बार ताजा मामला भोपाल सिटी (Traffic News) के पिपलानी थाने में सामने आया हैं। यहां ट्रैफिक पुलिस ने नो पार्किग में खड़ी कार को जब्त कर थाने ले आई थी। जिसके बाद उसमें सवार चार लोग थाने में एसआई से भिड़ गए। लाइन अटैच कराने से लेकर तमाम अभद्रता की गई। जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया और प्रकरण दर्ज हो गया।

यहां से उठाई थी कार

पिपलानी थाना पुलिस के अनुसार 3 मार्च की शाम लगभग साढ़े सात बजे 168/22 धारा 186/506/34 (सरकारी कार्य में बाधा डालना, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में आरोपी दिलीप तिवारी (Dilip Tiwari), अनिल (Anil) और अन्य दो लोग है। मामले की शिकायत ललित कुमार गुप्ता (Lalit Kumar Gupta) ने दर्ज कराई है। वह यातायात पुलिस मेें एसआई हैं। उनकी ड्यूटी क्रेन नंबर 105 जोन—05 में सुबह लगभग 10 बजे से थी। शाम को सोहिल, राजेश और अनीस के साथ इलाके का भ्रमण कर रहे थे। भ्रमण के दौरान उन्हें सूचना मिली थी कि भगत सिंह मार्केट बैंक आफ इंडिया के पास मेनरोड़ पर काफी गाड़ियां खड़ी हैै। यहां एक कार एमपी—04—क्यूवी—5772 खड़ी थी। जिसे क्रेन से उठाकर पिपलानी थाना परिसर लाया गया। कुछ देर बाद चार लोग मोबाइल से ​वीडियो बनाते हुए आए। आरोपियों का बोलना था वह उन्हें जानता नहीं है। नाम पूछने पर उन्होंने अपना नाम दिलीप तिवारी और अनिल बताया। दिलीप का बोलना था बिना पूछे कार कैसे उठाई गई। समझाने के बावजूद उन्होेंने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इस दौरान चालानी कार्रवाई में बाधा भी हुई। जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide Case: एक व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, दो युवकों ने लगाई फांसी

नेपाली लड़की की दीवानगी की कहानी पढ़िए जिसमें वह अपने दो मासूम बच्चों को छोड़कर भोपाल में लड़की से शादी करने शिमला से भागकर आई

खबर के लिए ऐसे जुड़े

MP DGP Farewell Ceremony
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!