Bhopal News: शराब नीति के समाज में सामने आने लगे साइड इफेक्ट

Share

Bhopal News: शराब पीने के लिए पत्नी ने नहीं दी रकम तो पत्नी और बेटी को पीट—पीटकर अधमरा किया

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सरकार कोई भी नीति बनाती है तो उसके साइड इफेक्ट सामने आने लगते हैं। मध्यप्रदेश में सरकार कर्ज लेकर परेशान चल रही है। इसलिए राजस्व बढ़ाने के लिए वह शराब नीति को लेकर आई है। जिसका पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने भी जमकर विरोध किया था। सरकार ने अब अहाते बंद कर दिए हैं। इसलिए अब घरों में कलह के मामले सामने आने लगे हैं। ताजा घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र की है। इसमें शराब पीने के लिए रकम नहीं देने पर पति ने पत्नी के साथ बेटी को भी बुरी तरह से पीट दिया।

यह बोलकर बेटी को पीटता रहा पिता

शाहजहांनाबाद (Shahjahanabad) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 27 अप्रैल की दोपहर में हुई थी। पीड़िता गरीब बस्ती में रहने वाली 45 वर्षीय महिला है। मां—बेटी दोनों जख्मी हालत में थाने पहुंची थी। उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने 218/23 धारा 294/323/506 (गाली—गलौज, मारपीट और धमकाने का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। पीड़िता घरों में काम करती है। पति की पिटाई से सीधे पैर में अंदरूनी चोट उसे आई है। उसको पीटता देखकर बेटी बचाने आई तो पिता ने उसके बाल पकड़कर उसको भी नहीं बख्शा था। उल्लेखनीय है कि शराब नीति को लेकर समाज में काफी रोष है। इधर, कई घरों में अब उसके बुरे परिणाम सामने आने लगे हैं।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Suicide News: नशे में युवक ने लगाई फांसी
Don`t copy text!