Bhopal News: वीआईपी सुरक्षा केे लिए निगरानी कर रहे मैदानी अफसरों की सक्रियता हुई उजागर
भोपाल। राजधानी भोपाल में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का दौरा है। इस कारण पूरे शहर में निगरानी बढ़ा दी गई है। यह कितनी कारगर है यह पिछले चौबीस घंटों के दौरान हुई वाहन चोरियों से पता चलती है। भोपाल (Bhopal News) से सात दो पहिया वाहन चोरी गए हैं। जिनकी कीमत पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रूपए बताई है।
यहां हुई वाहन चोरी की घटनाएं
हबीबगंज थाना पुलिस के अनुसार ई—1 अरेरा कॉलोनी से एमपी—04—एयू—6256 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 622/22 थाने पहुुंचकर मोहर सिंह (Mohar Singh) ने दर्ज कराई है। इसी तरह टीटी नगर पुलिस ने 673/22 वाहन चोरी का मामला दर्ज किया। यह घटना क्वालिटी रेस्टोरेंट के सामने हुई थी। शिकायत शंकर अहिरे (Shankar Ahire) ने दर्ज कराई। चोरी गया वाहन बाइक एमपी—04—क्यूजे—6575 है। इसी तरह चोरी की तीसरी वारदात पिपलानी स्थित रत्नागिरी इलाके में हुई। जिसकी एफआईआर 817/22 थाने पहुंचकर नीलेश अहिरवार (Nilesh Ahirwar) ने दर्ज कराई। उसकी भी बाइक एमपी—37—एमएक्स—6487 चोरी गई है। बागसेवनिया पुलिस ने चार दिन बाद वाहन चोरी 703/22 दर्ज किया। यह घटना एम्स अस्पताल परिसर में हुई थी। रिपोर्ट थाने पहुंचकर मुनीप्रसाद पटेल (Muniprasad Patel) ने दर्ज कराई। चोरी गया वाहन एमपी—20—एमएल—9592 है। इसी तरह जितेंद्र सिंह ने कोलार थाने में वाहन चोरी 818/22 का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने बताया कि वाहन एमपी—37—एमके—9518 कजलीखेड़ा कलारी के पास से चोरी गया। निशातपुरा पुलिस ने 1030/22 वाहन एमपी—04—यूबी—8028 चोरी होने का मामला साहब उद्दीन की शिकायत पर दर्ज किया। इसके अलावा बिलखिरिया स्थित लक्ष्मीपति कॉलेज अमझरा रोड से एमपी—04—डीएम—1223 चोरी चली गई। जिसकी रिपोर्ट 504/22 थाने पहुंचकर तोरन सिंह ठाकुर (Toran Singh Thakur) ने दर्ज कराई।
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।