Bhopal GRP News: हीरे की अंगूठी समेत एक लाख रुपए का माल चोरी 

Share

Bhopal GRP News: मालवा और रेवांचल एक्सप्रेस में हुई वारदातें, चोरों ने रेलवे के टीसी को भी नहीं बख्शा

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन ​टीसीआई

भोपाल। हीरे की अंगूठी समेत लाखों रुपए का माल चोरी चला गया। यह वारदातें मालवा एक्सप्रेस और रेवांचल एक्सप्रेस के रिजर्वेशन कंपार्टमेंट के भीतर हुई। दोनों घटनाओं पर भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP News) ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसमें से एक मामले का पीड़ित रेलवे विभाग में पदस्थ टिकट चैकर हैं। चोर उसका ही पिट्ठू बैग लेकर भाग गए।

इन्होंने थाने में दर्ज कराई शिकायतें

पुलिस के अनुसार इंदौर निवासी एक परिवार मालवा एक्सप्रेस (Malwa Express) में सफर कर रहा था। परिवार जालंधर स्टेशन से इंदौर जाने के लिए 12920 मालवा एक्सप्रेस में सवार हुआ था। परिवार ए—1 कोच में सवार था। जिसमें खुश तोलानी (Khush Tolani) अपनी मां नीलम तोलानी (Neelam Tolani) के साथ थी। वृद्ध मां के पास लेडीज पर्स (Ladies Purse) था। उसके भीतर डायमंड की अंगूठी, नकदी चार हजार रुपए, एटीएम कार्ड, ईयरफोन, समेत अन्य दस्तावेज रखे थे। भोपाल जंक्शन (Bhopal Junction) पर चोरी होने का परिवार को पता चल गया था। लेकिन, रिपोर्ट सीहोर स्टेशन में दर्ज कराई गई। जिस कारण केस डायरी अब भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) को मिली। चोरी की यह वारदात 16 मार्च की रात लगभग दस बजे हुई थी। जिसमें पुलिस ने 18 मार्च को प्रकरण दर्ज किया। इसी तरह पंकज ठाकरे (Pankaj Thakre) ने चोरी का प्रकरण दर्ज कराया। वे रेलवे विभाग में टीसी (Railway TC) हैं। उनकी 14 मार्च को 12186 रेवांचल एक्सप्रेस (Rewanchal Express) में ड्यूटी थी। उन्हें कटनी मुडवाड़ा से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) जाना था। पंकज ठाकरे कटनी में तैनात है और एक घर भोपाल में भी है। उनके पास एक पिट्ठू बैग था जो उनके बाथरुम से लौटकर आने पर बी—4 कोच से चोरी चला गया। उसके भीतर कपड़ों के अलावा, चार्जर, रेलवे की किट समेत अन्य सामान था।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: पार्सल आफिस के हम्माल को सिर पर छुरी मारी 
Don`t copy text!