Bhopal News: एसआईआरटी और सीपैट के छात्र ने अलग—अलग थानों में दर्ज कराया चोरी का मुकदमा
भोपाल। बीते चौबीस घंटों के दौरान दो छात्रों के लैपटॉप चोरी चले गए। यह वारदातें भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर और पिपलानी थाना क्षेत्र में हुई है। पुलिस ने दोनों वारदातों में प्रकरण दर्ज करके जांच शुरु कर दी है।
ताला तोड़कर दिया वारदात को अंजाम
टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार देवेंद्र वर्मा (Devendra Verma) पिता सुरेश वर्मा उम्र 18 साल का लैपटॉप (Laptop) चोरी हो गया। वह मूलत: सीहोर (Sehore) जिले में रहता है। फिलहाल टीटी नगर स्थित बाणगंगा में किराए के कमरे में रहकर वह एसआईआरटी कॉलेज (SIRT College) से बीटेक कर रहा है। देवेंद्र वर्मा 09 अगस्त सुबह साढ़े ग्यारह बजे दरवाजा खुला छोड़कर चाचा—चाची से मिलने चला गया था। वापस लौटा तो लैपटॉप नहीं मिला। चोरी गए लैपटॉप की कीमत पुलिस ने सत्ताईस हजार रुपए बताई है। पुलिस ने 354/24 में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इसी तरह चोरी की दूसरी वारदात पिपलानी (Piplani) थाना क्षेत्र में हुई है। यहां अभिषेक कश्यप (Abhishek Kashyap) पिता विकास कश्यप उम्र 18 साल का लैपटॉप चोरी गया। वह सोनागिरी (Sonagiri) में किराए से रहता है। वह सीपैट (CPAT) का छात्र है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक कश्यप 9 अगस्त को कमरे में ताला लगाकर कॉलेज चला गया था। वापस आया तो छात्र के कमरे का ताला टूटा मिला। कमरे में रखा लैपटॉप नहीं था। चोरी गए लैपटॉप की कीमत पुलिस ने बीस हजार रुपए बताई है। इस मामले की जांच हेड कांस्टेबल भगवत कुशवाह (HC Bhagwat Kushwah) कर रहे है। पुलिस ने 602/24 में कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।