Bhopal News: तीन जगहों पर चोरी की वारदातें

Share

Bhopal News: मैनिट में हुई चोरी की वारदात में चोरों का मिला पुलिस को सुराग

Bhopal News
भोपाल में स्थित मैनिट कैंपस फाइल फोटो

भोपाल। भोपाल (Bhopal News) सिटी के तीन थाना क्षेत्रों में चोरी की वारदातें (Bhopal Theft Case) हुई है। इसमें से एक मामले में चोरों का पुलिस को सुराग मिल गया है। आरोपियों की आधिकारिक रुप से गिरफ्तारी की जानी अभी बाकी है। बाकी चोरी की दो वारदातें गौतम नगर और रातीबड़ इलाके में हुई है।

कम दर्शाई गई कीमत

गौतम नगर थाना पुलिस के अनुसार 11 जनवरी की सुबह साढ़े ग्यारह बजे 35/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है। घटना अटल अयूब नगर इलाके में हुई है। जिसकी शिकायत गायत्री लवानिया प​त्नी उमाशंकर लवानिया उम्र 50 साल ने दर्ज कराई है। उसकी झुग्गी के भीतर ही किराने की दुकान है। गायत्री लवानिया ने बताया बेटा कुलदीप 10 जनवरी को छींद मंदिर गया था। परिवार सो गया था। पति उमाशंकर लवानिया को सबसे पहले चोरी का पता चला। चोर लोहे की पेटी ले गए हैं। जिसमें एफडी, सोने—चांदी के जेवरात, छोटा पर्स जिसमें पांच ग्राम वजनी मंगलसूत्र, चांदी के चार कड़े जिनका वजन 200 ग्राम गायब थी। इसी तरह बेटी अमृता के जेवरात भी गायब थे। पुलिस ने चोरी गई संपत्ति की कीमत 50 हजार रुपए बताई है। इसी तरह रातीबड़ थाना पुलिस ने 19/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज किया है।

मैनिट कैंपस में हुई चोरी

रातीबड़ में घटना नील सागर कॉलोनी में हुई है। जिसकी एफआईआर आशीष पटेल (Ashish Patel) ने दर्ज कराई है। घर से जेवरात, टीवी समेत करीब 20 हजार का माल चोरी जाना पुलिस ने बताया है। इसके अलावा कमला नगर स्थित मैनिट कैंपस के एनसीसी कार्यालय में चोरी हुई है। रिपोर्ट संतोष कुमार (Santosh Kumar) ने थाने में दर्ज कराई है। पुलिस ने इस मामले में 35/22 धारा 457/380 रात में चोरी का मामला दर्ज किया है। यहां से सीपीयू, मॉनिटर, प्रिंटर, यूपीएस, कीबार्ड समेत अन्य सामान चोरी गया है। पुलिस ने इस मामले में दो संदेहियों को हिरासत में लिया है। जिनसे संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है। आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल ली है। माल बरामद होने के बाद पुलिस की तरफ से आधिकारिक गिरफ्तारी की पुष्टि की जाएगी।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: रिटायर्ड एएसआई के बेटे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

यह भी पढ़ें: भोपाल के इस बिल्डर पर सिस्टम का ‘रियायती सैल्यूट’, परेशान हो रहे 100 से अधिक परिवार

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

Don`t copy text!