Bhopal News: हार्डवेयर दुकान में चोरी की वारदात

Share

Bhopal News: कटर—मशीन और ड्रिल मशीन समेत अन्य सामान करीब 80 हजार रूपयों का माल चोरी

Bhopal News
अयोध्या नगर पुलिस थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। हार्डवेयर दुकान का ताला तोड़कर चोर हजारों रुपए का माल ले गए हैं। यह घटना राजीव नगर स्थित दुकान में हुई है। वारदात मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal News) के अयोध्या नगर थाना क्षेत्र की है। चोर दुकान में रखी कटर और ड्रिल मशीन समेत अन्य सामान बटोर ले गए है। जिसकी कीमत करीब 80 हजार रूपए है। ​पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चोरी (Theft Case) की एफआईआर दर्ज की है।

ऐसे की थी वारदात

अयोध्या नगर थाना पुलिस के अनुसार 20 फरवरी की शाम लगभग साढ़े सात बजे 70/22 धारा 457/380 (रात में चोरी) का मामला दर्ज हुआ है। ​यह चोरी ए—सेक्टर राजीव नगर स्थित हार्डवेयर दुकान में हुई है। जिसकी शिकायत आदमपुर छावनी थाना बिलखिरिया निवासी कोक सिंह मालवीय पिता मूलचंद मालवीय उम्र 42 साल ने दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 19 फरवरी की रात लगभग नौ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए थे। दूसरे दिन दुकान का कोक सिंह मालवीय (Koksingh malviya) ने शटर खोलना चाहा तो वे टूटा हुआ ताला देखकर हैरान रह गए। अंदर रखी ड्रिल मशीन, कटर मशीन, लोहा अन्य सामान चोरी हुआ हैै। जिसकी कीमत पुलिस ने 80 हजार रूपए बताई है।

यह भी पढ़ें: पुलिस कमिश्नर प्रणाली में क्या इन रसूखदार बिल्डर के खिलाफ जिनकी दर्जनों शिकायतें थाने में धूल खा रही है उसमें कार्रवाई होगी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Fraud News: आयुर्वेदिक ईलाज के नाम पर 42 लाख रूपए की जालसाजी का खुलासा 
Don`t copy text!