Bhopal Loot News: कोलार सिक्स लेन बनने के कारण घटना से जुड़े महत्वपूर्ण फुटेज पुलिस को नहीं मिले, हवाला रकम समझकर कई घंटों लेन—देन की जुटाई गई जानकारी
भोपाल। राजधानी में गल्ला कारोबारी से लूट की वारदात हो गई है। यह घटना भोपाल शहर के चूना भट्टी इलाके की है। चूना भट्टी में गल्ला कारोबारी से 15 लाख रुपए छीन लिए गए। इस घटना को शुरुआत में हवाला कारोबार समझकर शंका जताई गई। जब मौके पर जाकर तहकीकात हुई तो घटना होना पाया गया। इसके बाद सीसीटीवी खंगाले तो पता चला कोलार सिक्सलेन के कारण चूना भट्टी से कोलार रोड तिराहे तक लगे सारे कैमरे हटा दिए गए हैं। जिन्हें अब तक इंस्टाल ही नहीं किया गया है।
मोपेड को टक्कर मारकर गिरा दिया था
चूना भट्टी (Chuna Bhatti) थाना पुलिस ने इस मामले में झपटमारी का प्रकरण दर्ज किया है। यह वारदात 8 दिसंबर की दोपहर में हुई थी। जानकी नगर (Janki Nagar) चूना भट्टी में साहिल (Sahil) रहते हैं। वे मयूर और सोनू के साथ गल्ले का कारोबार करते हैं। जिसके लिए जुमेराती में दुकान ली गई है। यहां से 8 दिसंबर को दोपहर करीब डेढ़ बजे साहिल अपने दोस्त रोहित के साथ जुमेराती (Jumerati) से पैसे लेकर घर जा रहे थे। दोनों ही स्कूटी पर सवार थे। लूटी गई रकम कारोबार के संबंध में ही थी। घटना के वक्त स्कूटी को साहिल चला रहा था। दोनों कोलार रोड तिराहे के नजदीक सिंचाईं विभाग के गेस्ट हाउस से थोड़ा सा आगे पहुंचे तो उनकी मोपेड को टक्कर मारकर गिरा दिया गया। ऐसा करने वाले दो लड़के थे जो अपाचे बाइक पर सवार थे। गिरने के बाद बदमाश उनका बैग झपटकर भाग गए। गिरने की वजह से दोनों को चोट भी लगी है। लुटेरे मैनिट की तरफ वापस भागे थे। इसलिए अपाचे बाइक का नंबर वह देख नहीं सके। वहां लोगों को लगा कि दुर्घटना का यह मामला है। बदमाश ने वारदात के समय क्रीम कलर की शर्ट पहनी हुई थी। इधर, वारदात की जानकारी मिलने पर पुलिस के आला अफसर भी मौके पर पहुंच गए थे। आरोपियों की तलाश में पुलिस की एक टीम सीसीटीवी खंगाल रही है। मामले में थाने के अलावा क्राइम ब्रांच (Crime Branch) की टीम को भी आरोपियों की तलाश में लगाया गया है। पुलिस की अलग—अलग टीमें इस घटना के संबंध में पड़ताल कर रही है। थाना प्रभारी भूपिंदर कौर संधू (TI Bhupinder Kaur Sandhu) का कहना है कि अभी यह साफ नहीं हो सका है कि लुटेरे किस तरफ भागे हैं। वारदात को लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए अफसरों के निर्देश पर अभी कई टीम अपनी तरफ से पड़ताल कर रही है। उल्लेखनीय है कि चूना भट्टी क्षेत्र में ही रहने वाले गुजरात (Gujrat) के एक कारोबारी के कर्मचारियों के साथ श्यामला हिल्स (Shyamla Hills) में लूट की वारदात पिछले साल हुई थी। उस वारदात में लूटी गई रकम हवाला की निकली थी। इस कारण उस प्रकरण से सबक लेते हुए ताजा घटनाक्रम में पुलिस की तरफ से पूरी सावधानी रखी गई। इस मामले में चून भट्टी थाना पुलिस ने प्रकरण 09/25 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।