Bhopal News: दो महिलाओं की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत 

Share

Bhopal News: सुखी सेवनिया के एक ही गांव में रहती हैं, एक नव विवाहिता तो दूसरी कॉलेज में जाने की तैयारी कर रही छात्रा, दोनों की मौत पर अभी कारण सामने आना बाकी

Bhopal News
सुखी सेवनिया थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। नव विवाहिता समेत दो युवतियों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह घटनाएं भोपाल (Bhopal News) देहात क्षेत्र में स्थित सुखी सेवनिया इलाके में हुई। दोनों युवतियां एक ही गांव में अलग—अलग मोहल्ले में रहती हैं। नव विवाहिता ने एसिड पिया था। जबकि दूसरी युवती की मौत को लेकर अभी परिस्थितियां साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेज दिए हैं। जिसकी रिपोर्ट मिलने के बाद जांच के बिंदु तय किए जाएंगे।

तीन सप्ताह तक अस्पताल में रही भर्ती

सुखी सेवनिया (Sukhi Sewania) थाना पुलिस के अनुसार पहली घटना इमलिया गांव की है। यहां रहने वाली उषा राजपूत (Usha Rajput) पति देवेंद्र राजपूत उम्र 22 साल की मौत हो गई। उसका सृष्टि अस्पताल (Srishti Hospital) में इलाज चल रहा था। उषा राजपूत ने 19 नवंबर को एसिड पी लिया था। उसकी देवेंद्र राजपूत (Devendra Rajput) से कुछ महीनों पहले ही शादी हुई है। थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी (TI Rambabu Chaudhry) ने बताया कि मृत्यु पूर्व कथन में उसने गलती से एसिड पीने की बात बोली थी। उसकी इलाज के दौरान करोद में स्थित सृष्टि अस्पताल में 9 दिसंबर की दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मौत हो गई है। मामला नव विवाहिता की मौत से जुड़ा है। इसलिए आगे की जांच राजपत्रित पुलिस अधिकारी करेंगे। फिलहाल सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 63/24 दर्ज कर लिया है। इधर, सुखी सेवनिया में ही इमलिया गांव के हरिजन मोहल्ला में रहने वाली शिवानी अहिरवार (Shivani Ahirwar) पिता रतनलाल अहिरवार उम्र 18 साल की मौत हो गई। उसने भोजन के बाद सोई फिर उसकी आंख नहीं खुली। शिवानी अहिरवार ने कक्षा बारहवीं पास की थी। उसके बाद गीतांजली कॉलेज (Geetanjali College) में एडमिशन के लिए उसने प्रयाास भी किया था। पुलिस को अभी तक मौत को लेकर कोई ठोस वजह पता नहीं चल सका है। शुरुआती जांच में संदिग्ध जहर की बात सामने आ रही है। सुखी सेवनिया पुलिस मर्ग 62/24 दर्ज कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: अमोनी के जंगल में मिली लाश 
Don`t copy text!