Bhopal News: दफ्तर में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़

Share

Bhopal News: छुरी लेकर पहुंचे आधा दर्जन युवकों ने दिया वारदात को अंजाम

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। दफ्तर में घुसकर एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर दी गई। हमले के पीछे कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। हालांकि शुरूआती जांच में मामला कारोबारी रंजिश का प्रतीत हो रहा है। यह घटना भोपाल (Bhopal News)  शहर के निशातपुरा इलाके की है। पुलिस ने इस मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है।

शोर मचाने पर मौके से भागे आरोपी

निशातपुरा थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 15 जनवरी की दोपहर हुई थी। जिसमें 59/23 धारा 452/294/323/427/506/34 (दफ्तर में प्रवेश करके, गाली—गलौज, मारपीट, तोड़फोड़, धमकाना और एक से अधिक आरोपी) का मामला दर्ज किया गया। शिकायत करोद बायपास स्थित मौर्य कॉलोनी निवासी रवि मौर्य पिता बालचंद्र मौर्य उम्र 34 साल ने दर्ज कराई है। इस मामले में आरोपी गोविंदा ठाकुर, सचिन बच्चा, शुभम उर्फ सौरव और उनके साथी है। रवि मौर्य (Ravi Mourya) वॉटर सप्लायर का काम करता है। पीड़ित अपनी दुकान रवि जल सेवा केंद्र (Ravi Jal Sewa Kendra) के भीतर बैठा था। आरोपी गोविंदा ठाकुर (Govinda Thakur)  के हाथ में चाकू था। बाकी अन्य आरोपियों के हाथों में डंडे रखे हुए थे। सचिन बच्चा (Sachin Bachcha) ने पीड़ित की कॉलर पकड़ ली। आरोपी गालियां देते हुए उसे पीटने लगे। गोविंदा ठाकुर चाकू निकालकर मारने का प्रयास किया। शोर मचाने पर आस—पास के लोग जमा हो गए। जिन्हें आता देखकर मौके से आरोपी फरार हो रहे थे। इससे पहले आरोपियों ने रवि मौर्य के दुकान के बाहर खड़ी कार एमपी—04—जेडसी—4141 पर तोड़फोड़ कर दी।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   MP BJP News : दस संभागों के चुनाव प्रभारी तय
Don`t copy text!