Bhopal News: शादी के बाद सामने आया संकट 

Share

Bhopal News: दो गुटों ने एक—दूसरे के खिलाफ थाने में दर्ज कराई मारपीट की एफआईआर

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। कपड़ा दुकान मालिक और उसके एक परिचित ग्राहक के बीच जमकर मारपीट हो गई। यह घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के रातीबड़ थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने दोनों पक्षों की पहले बातें सुनी। फिर माजरा समझने के बाद दोनों पक्षों की शिकायत पर एक—दूसरे के खिलाफ मारपीट का काउंटर केस दर्ज कर लिया गया।

लोन मंजूर कराने का झांसा देकर ली थी रकम

रातीबड़ (Ratibad) थाना पुलिस के अनुसार पहले पक्ष की तरफ से दीपक मिश्रा (Deepak Mishra) पिता उमाशंकर मिश्रा उम्र 28 साल ने प्रकरण दर्ज कराया है। जिसमें आरोपी सुनील नायक (Sunil Nayak) और उसके भाई को बनाया गया है। दीपक मिश्रा कलखेड़ा गांव में रहता है। दूसरे पक्ष की तरफ से शिकायत सुनील नायक पिता प्रेम सिंह नायक उम्र 24 साल ने दर्ज कराई। वह नीलबड़ में स्थित दया सागर कॉलोनी (Daya Sagar Colony) में रहता है। सुनील नायक की नीलबड़ इलाके में कपड़ों की दुकान है। पुलिस ने 308—309/23 धारा 294/323/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है। दीपक मिश्रा ने बताया कि उसने एक साल पहले आरोपी सुनील नायक से दो रेनकोर्ट उधार लिए थे। उस वक्त वह एक फायनेंस कंपनी में जॉब करता था। लेकिन, शादी में छुट्टी न मिलने की वजह से उसने नौकरी छोड़ दी थी। तब से उसके पास कोई काम नहीं है। मारपीट की घटना 13 अगस्त को हुई थी। उस दिन वह पत्नी के लिए दवा लेने जा रहा था। वहां उसे सुनील मिल गया और वह रेनकोर्ट की रकम को लेकर गाली—गलौज करने लगा। विरोध करने पर वह पकड़कर अपने भाई के पास दुकान ले गया। वहां दोनों ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट कर दी। जबकि सुनील नायक का कहना थ कि दीपक मिश्रा ने अपने चाचा के लिए रेनकोट लिया था। इससे पहले वह दो बार लोन मंजूर कराने का बोलकर पैसा भी ले चुका है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: विकलांग होने पर मजाक उड़ाया
Don`t copy text!