Bhopal News: दवा खाने के लिए पिता बोला तो बेटे ने किया जानलेवा हमला 

Share

Bhopal News: मानसिक रुप से चल रहा है बीमार, धक्का लगने के कारण सिर पत्थर से टकराया, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। मनोरोगी की परवरिश काफी खतरनाक होती है। उसमें कई तरह के उपाय करने की आवश्यकता होती है। इन जानकारी के अभावों के चलते एक वयोवृद्ध पिता जानलेवा हमले का शिकार हो गए। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के स्टेशन बजरिया थाना क्षेत्र की हैं। यहां वयोवृद्ध ने मानसिक रोगी बेटे को दवा खाने के लिए बोला तो उसने आवेश में आकर धक्का दे दिया। जिस कारण पिता की जान जाते—जाते बच गई।

यह होगी अगली कवायद

स्टेशन बजरिया (Station Bajariya) थाना पुलिस के अनुसार जानलेवा हमले की घटना 09 अगस्त की रात लगभग नौ बजे हुई थी। हमले में जख्मी जगदीश लखेरा (Jagdish Lakhera) पिता स्वर्गीय रामगोपाल लखेरा उम्र 70 साल था। पीड़ित जगदीश लखेरा द्ववारिका नगर (Dwarika Nagar) में रहता है। इस मामले की रिपोर्ट थाने में जयशंकर लखेरा (Jaishankar Lakhera) ने दर्ज कराई है। वह भी स्टेशन बजरिया क्षेत्र में रहते हैं। रिपोर्ट दर्ज कराने वाला व्यक्ति जख्मी व्यक्ति का जीजा है। हमला बेटे सुभाष लखेरा (Subhash Lakhera) ने किया है। पुलिस को पता चला है कि वह मानसिक रुप से बीमार चल रहा है। जिसका इलाज पीपुल्स अस्पताल (People Hospital) में चल रहा है। उसको दो दिन पूर्व ही पिता ने डॉक्टरों को दिखाया था। जिसके बाद उसे दवा दी गई थी। यह दवा खाने के लिए आरोपी बेटे को बोला तो वह आगबबूला हो गया। उसने पिता हाथ—मुक्कों से मारपीट करना शुुरु कर दिया। जिसमें वयोवृद्ध पिता को सिर में गंभीर चोट आई है। वह जानलेवा हमले की श्रेणी में होने के कारण पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण 185/24 दर्ज कर लिया है। इस मामले की जांच एसआई जगन्नाथ रघुवंशी (SI Jagannath Raghuvanshi) कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उक्त प्रकरण कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद आरोपी को मनो चिकित्सालय में भर्ती कराने का प्रयास किया जा सकता है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal Crime: लॉक डाउन में रोजगार के बीच जल संकट गहराया
Don`t copy text!