Bhopal News: आदतन बदमाशों ने तलवार मारकर किया जानलेवा हमला 

Share

Bhopal News: हमले में जख्मी बारहवीं कक्षा के छात्र को पहले हजेला फिर वहां से गंभीर हालत में बंसल अस्पताल ले जाया गया

Bhopal News
टीटी नगर थाना, जिला भोपाल— फाइल चित्र

भोपाल। बारहवीं कक्षा के एक छात्र पर बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के टीटी नगर थाना क्षेत्र की है। हमले के पीछे पुलिस पुरानी रंजिश होने का दावा कर रही है। जबकि हमलावर आदतन बदमाश है। जख्मी को पहले हजेला फिर वहां से बंसल अस्पताल ले जाया गया है।

हमलावर हुए फरार

टीटी नगर (TT Nagar) थाना पुलिस के अनुसार यह विवाद 17 मार्च की रात लगभग ग्यारह बजे हुआ था। हमले में जख्मी स्वयं उर्फ सिब्बू धायक पिता उमेद धायक उम्र 20 साल है। वह कमला नगर इलाके में रहता है। वह बारहवीं कक्षा का छात्र है। सिब्बू धायक (Sibbu Dhayak) माता मंदिर चौराहे के पास खडा था। वहां उसे आरोपी शुभम परतेती और आलोक बाली मिले। जिनके साथ उसकी पुरानी रंजिश है। उन्होंने मारपीट करते हुए तलवार मार दी। आरोपियों के साथ मौजूद आकाश और अभय ने तलवार से हमला किया था। परिजन पहले हजेला अस्पताल (Hajela Hospital) लेकर गए। यहां जख्मी के हाथ की सर्जरी हुई। इसके बाद उसकी हालत नाजुक होने के कारण बंसल अस्पताल (Bansal Hospital) रेफर कर दिया गया। आरोपी शुभम परतेती (Shubham Parteti) पर पहले से चार प्रकरण दर्ज है। वहीं आलोक बाली उर्फ रोहित पर 22 प्रकरण दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि आकाश परतेती पर 25 एफआईआर दर्ज है। इस मामले की जांच एसआई नर्मदा प्रसाद उइके (SI Narmada Prasad Uikey) कर रहे हैं। पुलिस ने 110/24 धारा 294/323/324/308/506/34 (गाली—गलौज, मारपीट, धारदार हथियार से हमला, जानलेवा हमला, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज कर लिया है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मित्रों होटल कर्मचारी की सड़क हादसे में मौत 
Don`t copy text!