Bhopal News: जिम के भीतर हुई वारदात, नहीं लगे थे सीसीटीवी कैमरे, पुलिस ने दर्ज किया चोरी का मामला
भोपाल। जिम के भीतर से एक डेंटल डॉक्टर के हैंडबैग में रखा कीमती सामान चोरी चला गया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के शाहपुरा थाना क्षेत्र में हुई है। जिस जिम में चोरी की वारदात हुई वहां कैमरे भी नहीं लगे है। चोरी तब हुई जब डॉक्टर चैजिंग रुम में थी।
जिम में आने—जाने वालों का ब्यौरा जुटा रही पुलिस
शाहपुरा (Shahpura) थाना पुलिस के अनुसार डॉक्टर श्वेता खरे (Dr Shweta Khare) पति विशाल खरे उम्र 39 साल मिसरोद थाना क्षेत्र स्थित जाटखेड़ी (Jaatkhedi) में रहती है। वह डेंटल की डॉक्टर हैं। डॉक्टर श्वेता खरे शाहपुरा स्थित बावडिया कला के गोल्डन जिम (Golden Gym) में नियमित वर्कआउट करने आती है। वे 19 सितंबर की रात आठ बजे वहां पहुंची थी। उन्होंने हैंडबैग को चेंजिंग रूम में रख दिया था। वापस आई तो हैंडबैग में रखें सोने—चांदी के जेवरात और नगद 22 हजार रूपए नहीं मिले। यह बात उन्होंने जिम प्रबंधन को बताई। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। पुलिस ने बताया कि जिम में सीसीटीवी कैमरा भी नहीं लगे हैं। इसलिए कोई ठोस सुराग पुलिस के पास नहीं है। इसलिए पुलिस उस वक्त जिम में आने—जाने वाले लोगों का ब्यौरा जुटा रही है। इस मामले की जांच एएसआई महेंद्र चौकसे (ASI Mahendra Chauksey) कर रहे हैं। पुलिस ने प्रकरण 289/24 में कायम कर लिया है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)
खबर के लिए ऐसे जुड़े
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।