Bhopal GRP News: गोवा एक्सप्रेस के एसी कोच में चोरी की वारदात

Share

Bhopal GRP News: नेपाल के दंपति के साथ हुई वारदात, मनमाड थाने से केस डायरी भोपाल को भेजी गई, एक महीने तक झूलता रहा दो राज्यों के बीच प्रकरण

Bhopal GRP News
भोपाल जीआरपी थाना, जिला भोपाल— फाइल फोटो

भोपाल। भारतीय रेल में यदि आप सफर कर रहे हैं तो मध्यप्रदेश के रेलवे स्टेशनों पर विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। दरअसल, रेलवे बोर्ड और उसका सिस्टम वंदे भारत जैसे दूसरे लग्जरी ट्रेनों को टारगेट करके बाकी ट्रेनों की सुध नहीं लेता। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। गोवा एक्सप्रेस में नेपाल में रहने वाले एक दंपति के साथ वारदात हुई है। इस मामले (Bhopal GRP News) की केस डायरी एमपी और महाराष्ट्र के बीच अटकी थी। घटना को एक महीना बीत चुका है। हालांकि भोपाल जीआरपी पुलिस ने प्रकरण दर्ज करने का फैसला लिया।

यह है पूरी घटना जिसमें नेपाली परिवार को मिला अनुभव अच्छा नहीं कहा जा सकता

पुलिस के अनुसार भोपाल जीआरपी (Bhopal GRP) थाना पुलिस ने 26 मई को 628/24 धारा 379 (खुले स्थान से चोरी होने का प्रकरण) दर्ज किया गया है। यह प्रकरण मनमाड जीआरपी (Manmad GRP) से उनके पास जीरो पर दर्ज होकर पहुंचा था। शिकायत कलापति देवी कामी (Kalapati Devi Kami) ​पत्नी राम बहादुर कामी उम्र 58 साल ने दर्ज कराई है। वे नेपाल (Nepal) में कैलाली (Kailali) जिले के वार्ड नंबर चार स्थित गौरी गंगा गांव की रहने वाली है। कलापति देवी कामी ने पुलिस को बताया कि वे 12780 गोवा एक्सप्रेस (Goa Express) में पति राम बहादुर कामी (Ram Bahadur Kami) के साथ सफर कर रही थी। उनका रिजर्वेशन एसी कोच में था। उन्होंने अपना लेडीज पर्स सिरहाने के नीचे रखा था। उसमें करीब 53 हजार रुपए कीमत के सोने के आभूषण थे। पुलिस ने चोरी गए आभूषणों का वजन 13 ग्राम बताया है। वह पर्स भोपाल रेलवे स्टेशन (Bhopal Railway Station) पर जब ट्रेन पहुंची तो उन्हें नहीं मिला। परिवार को पुणे जाना था इसलिए उन्होंने मनमाड जीआरपी को कॉल किया। परिवार ने रेलवे की हेल्प लाइन में फोन किया था। जिसके बाद रनिंग ट्रेन में आकर स्टाफ ने प्रकरण दर्ज किया। लेकिन, प्रकरण भोपाल जीआरपी का होने के चलते केस डायरी ट्रांसफर कर दी गई। चोरी की यह वारदात 26 अप्रैल को हुई थी। जिसमें पुलिस को प्रकरण दर्ज करने में पूरा एक महीना लग गया।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal GRP News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News:  ईट मारकर किया जख्मी
Don`t copy text!