Bhopal News: एसएसबी जवान के मकान का ताला तोड़ा

Share

Bhopal News: विधानसभा सचिवालय में तैनात भाई ने थाने पहुंचकर दर्ज कराई रिपोर्ट, चोरी गई संपत्ति की कीमत पर अभी पड़ताल का विषय बोलकर किया बचाव

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। सीमा सुरक्षा बल में तैनात एक जवान के सूने मकान का ताला चोरों ने तोड़ दिया। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के कोलार रोड थाना क्षेत्र की है। वह फिलहाल अपने पुश्तैनी मकान गया है। इसलिए उनके भाई ने थाने पहुंचकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह बताई है पुलिस ने कहानी

कोलार रोड (Kolar Road) थाना पुलिस के अनुसार वारदात 6 मई से 9 मई की बीच की है। जिसकी शिकायत शेषमणि पटेल (Sheshmani Patel) पिता छोटेलाल पटेल उम्र 45 साल ने थाने में दर्ज कराई है। वह कोलार रोड स्थित पटेल कॉलोनी (Patel Colony) में रहते हैं। वह विधानसभा में जॉब करते हैं। शेषमणि पटेल के भाई दीनानाथ कुंज (Dinanath Kunj) ने फोन कर बताया कि उनके मधुवन सिटी (Madhuvan City) के घर में चोरी हो गई है। तभी शेषमणि पटेल ने जाकर देखा तो घर का ताला टूटा मिला। घर में पूरा सामान बिखरा मिला। दीनानाथ कुंज को चोरी की सूचना उनके पडोसी ने दी थी। दीनानाथ कुंज घर में ताला लगाकर रीवा (Rewa) में स्थित पुश्तैनी मकान गए हुए थे। वे एसएसबी में जॉब करते है। इस मामले की जांच एसआई दिग्विजय सिंह (SI Digvijay Singh) कर रहे है। पुलिस ने 390/24 धारा 457/380 (रात में ताला तोड़कर चोरी करने का मामला) दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी परिवार भोपाल नहीं आया है। इस कारण चोरी गई संपत्ति और उसकी कीमत पुलिस को पता नहीं चल सकी है।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: मवेशी से भरे बस के खिलाफ थाना पुलिस ने दर्ज की एफआईआर 
Don`t copy text!