Ujjain Encounter : उज्जैन में रौनक गूर्जर को गोलियां मारकर काबू किया

Share

Ujjain Encounterकुख्यात बदमाश के भाई समेत पांच आरोपी गिरफ्तार, चार जगहों पर चला ऑपरेशन

उज्जैन। कुख्यात बदमाश (Ujjain Encounter) रौनक गूर्जर को उज्जैन पुलिस ने गोलियां माारकर उसे काबू मेंं किया गया। यह कार्रवाई उज्जैन शहर के चार जगहों पर की गई। इसमें रौनक के भाई और दो अन्य को पैरों में गोली मारकर काबू में किया गया। इस मामले में पुलिस मुख्यालय की तरफ से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

क्या है मामला
रौनक गूर्जर का गिरोह (Ujjain Encounter) उज्जैन में काफी सक्रिय था। इस गिरोह ने पिछले दिनों एक मिठाई कारोबारी से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। यह नहीं देने पर उसने ढांचा भवन के पास गोलियां बरसाई थी। इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैली हुई थी। तभी से आरोपियों की तलाश के लिए जगह-जगह सर्चिग की जा रही थी।

ऐसे हुआ आमना-सामना
जानकारी के अनुसार उज्जैन के पिंगलेश्वर इलाके के नजदीक (Ujjain Encounter) उंडासी रोड पर पहली मुठभेड़ हुई। यहां रोशन गूर्जर को पैरों में गोली मारकर उसे काबू में किया गया। इसके बाद उसके बड़े भाई रौनक गूर्जर की तलाश हुई। उसने पालखंदा रोड पर पुलिस को चुनौती देते हुए फायर किया। जवाब में पुलिस ने गोलियां चलाई। उसे काबू में लेने के लिए तीन गोलियां पैर में मारी गई। तीसरी मुठभेड़ तिरूपति एवेन्यू के पास हुई। यहां से पुलिस ने रौनक के लिए काम करने वाले बदमाश अनमोल, दीपक और आशीष को दबोचा। चौथी मुठभेड़ महानंदा ग्रीड के पास हुई। यहां से 50 हजार रुपए का इनामी बदमाश अजय लोधी को दबोचा गया।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: फटकार के बाद टीआई ने दर्ज किया प्रकरण

सभी हार्डकोर क्रिमनल
मुठभेड़ में जख्मी (Ujjain Encounter) रौनक काफी कुख्यात बदमाश है। वह हिस्ट्रीशीटर भी है। उसके खिलाफ 23 से अधिक संगीन अपराध दर्ज थे। जिसमें हत्या, लूट समेत कई मामले दर्ज थे। रौनक के पिता मनोहर लाल वर्मा भी फरार है। पिता की भोपाल में लोकेशन मिल रही थी। फिर वहां से विदिशा में भागने की सूचना मिली थी।

Don`t copy text!