Bhopal News: पत्नी ने पति के पेट में चाकू घोंपा

Share

Bhopal News: जख्मी बाइक लेकर भारत टॉकीज पहुंचा जहां से उसकी बहन ने अस्पताल पहुंचाया, पुलिस ने दर्ज किया प्रकरण

Bhopal News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। घरेलू कलह की वजह से पत्नी ने पति के पेट में चाकू घोंप दिया। जख्मी को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वारदात भोपाल (Bhopal News) शहर के पिपलानी थाना क्षेत्र की है। फिलहाल घरेलू कलह को लेकर कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है। पुलिस ने जख्मी व्यक्ति की बहन की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर लिया है।

बड़े भाई ने बहन को फोन लगाकर दी थी जानकारी

पिपलानी (Piplani) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 25 नवंबर की शाम लगभग पांच बजे हुई थी। घटना के संबंध में हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) से थाने को सूचना मिली थी। जिसके बाद हवलदार संतोष परवारी (HC Santosh Parwari) जांच करने हमीदिया अस्पताल पहुंचे। यहां पुलिस को सुनीता जालोरिया (Sunita Jaloriya) पति लक्ष्मी नारायण उम्र 45 साल मिली। वह स्टेशन बजरिया स्थित शंकराचार्य नगर में रहती है। सुनीता जालोरिया ने बताया कि उसके पास उज्जैन में रहने वाले बड़े भाई राकेश मालवीय (Rakesh Malviya) का फोन आया। उन्होंने बताया कि आनंद नगर में रहने वाले छोटे भाई राजू उर्फ नंदन मालवीय (Raju@Nandan Malviya) पिता धुलजी मालवीय उम्र 38 साल को पेट में चाकू मार दिया है। यह पता चलने पर उसने छोटे भाई को फोन किया। वह बाइक चलाकर भारत टॉकीज तक आया। यहां बहन सुनीता जालोरिया मिली। उसने बताया कि चाकू का वार उसकी पत्नी राजकुमारी मालवीय (Rajkumari Malviya) ने किया है। इसके बाद वह अस्पताल में जाकर बेसुध हो गया। वह बयान देने की स्थिति में नहीं था। इसलिए पुलिस ने प्रकरण 877/24 बहन की शिकायत पर दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि अभी आनंद नगर (Anand Nagar) में जाकर पत्नी से पूछताछ की जाना बाकी है। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: छात्र को तलवार मारकर जानलेवा हमला किया 
Don`t copy text!