Bhopal News: पुलिस बुलाई तो हवाई फायर किया 

Share

Bhopal News: वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान नाच रही लड़कियों के बीच घुस गए थे उपद्रवी, उन्हें हटाने के लिए पुलिस से मांगी गई थी मदद

Bhopal News
सांकेतिक चित्र

भोपाल। पुलिस को बुलाने पर एक वैवाहिक समारोह में जमकर गदर मच गया। घटना भोपाल (Bhopal News) शहर के निशातपुरा इलाके की है। आरोपियों ने पुलिस को बुलाने पर नाराजगी जताते हुए हवाई फायर भी किया। आरोपियों ने महिला के साथ मारपीट की और घर के पास खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

इस कारण घर में हो रहा था नाच—गाना

निशातपुरा (Nishatpura) थाना पुलिस के अनुसार यह घटना 31 मई और 1 जून की दरमियानी रात लगभग दो बजे हुई थी। घटना नवाब कॉलोनी (Nawab Colony) में हुई थी। पुलिस ने मुकदमा 1 जून की सुबह लगभग पौने बारह बजे दर्ज किया। मामले की जांच सब इंस्पेक्टर बद्री प्रसाद विश्वकर्मा (SI Badri Prasad Vishwakarma) कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी साहिल, बिलाल और अयान है। अयान निशातपुरा स्थित नवाब कॉलोनी में रहता है। शिकायत फिरदौस खान (Firdos Khan) पति अब्दुल मजीद खान उम्र 35 साल ने दर्ज कराई। आरोपियों ने कार में भी तोड़फोड़ की है। आरोपियों के खिलाफ 485/23 धारा 336/294/427/506/34 (हवाई फायर, गाली—गलौज, तोड़फोड़, धमकाना और एक से अधिक आरोपी का प्रकरण) दर्ज किया है। फिरदौस खान के घर में उसके भाई के लड़की की शादी थी। उस दौरान लड़कियां नाच रही थी। तभी आरोपी अयान अपने साथियों के साथ आकर नाचने लगा। जब उन्हें हटाया गया तो वह धमकाने लगा। इस कारण डायल—100 पर कॉल करके पुलिस बुलाई गई।

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Corona News: ईओडब्ल्यू डीजी के ड्राइवर समेत 8 पुलिसकर्मी संक्रमित
Don`t copy text!