Bhopal Rape: शादी का झांसा देकर युवती से बलात्कार

Share

तीन साल से लीव इन रिलेशनशिप में रहती थी पीड़िता, आरोपी की तलाश में पुलिस ने दी दबिश

 

Bhopal Rape
सांकेतिक फोटो

भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh Crime) राजधानी के भोपाल (Bhopal Crime) शहर में युवती से बलात्कार (Bhopal Rape) का मामला सामने आया है। तीन साल तक आरोपी युवती के साथ लीव इन रिलेशनशिप (Bhopal Live In Relationship Case) में रहा। शादी का झांसा देकर आरोपी ने युवती की आबरू लूटता रहा। शादी का दवाब बनने पर आरोपी शहर छोड़कर भाग गया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश जारी कर दी है।

पुलिस के अनुसार यह घटना भोपाल के जहाँगीबाद थाना क्षेत्र की है। यहां एक 22 साल की युवती के साथ शादी का झांसा देकर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह जहाँगीबाद की रहने वाली है। पिछले तीन साल पहले उसके मोबाईल में कुछ खराबी आई थी। जिसको सुधारने के लिए वह मोबाईल शॉप पर गई थी। उस वक्त उसकी मुलाकात आरोपी फेज बारी खान (Faiz Bari Khan) से हुई थी। मोबाईल सुधारने के दौरान वह उसका दूसरा नंबर शॉप पर देकर आई थी। दो दिन बाद आरोपी फेज ने उसको मोबाईल सुधरने की जानकारी दी थी। कुछ देर बाद वह मोबाईल उठाकर घर आ गई थी। दूसरे ही दिन युवती और फेज दोनों की आपस में फोन पर बातचीत और मिलना जुलना शुरू हो गया था। दोनों की मुलाकात कब प्यार में बदल गई पता नहीं चला। आरोपी ने युवती से शादी का झांसा देना शुरू कर दिया था। इस दौरान आरोपी ने युवती के साथ कई बार संबंध बना लिए थे। कुछ समय बीत जाने के बाद युवती के घर वालों ने जब युवती की शादी की बात कही तो युवती ने आरोपी पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया था। इस दौरान आरोपी किसी ना किसी तरीके से शादी की बात को टालता रहा। वह युवती से धीरे—धीरे दूर होने की कोशिश कर रहा था। वह इस बात को समझ नहीं पा रही थी। जिसकी बात करने के लिए वह आरोपी की मोबाईल शॉप पर गई थी। जहां जाकर उसे यह पता चला की आरोपी शहर छोड़कर जा चुका है। जिसके बाद पीड़िता ने थाने में आरोपी फेज के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया।

अपील
www.thecrimeinfo.com विज्ञापन रहित दबाव की पत्रकारिता को आगे बढ़ाते हुए काम कर रहा है। हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। इसलिए हमारे फेसबुक पेज www.thecrimeinfo.com के पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 9425005378 पर संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:   MP Political News: जनता काफी जागरूक, किला और गढ़ केवल समझ: कमलनाथ
Don`t copy text!