Assembly Proceeding : विधायकों को सदन में प्रवेश से पहले ही मिलेगा उत्तर

Share

Assembly Proceedingजबलपुर में सूदखोरी से तंग होकर आत्महत्या मामले में विधायक के प्रश्र पूछने पर मिले जवाब के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दी व्यवस्था

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधायकों को अब (Assembly Proceeding) जवाब 12 घंटे पहले मिलेंगे। यह व्यवस्था विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति ने दिए हैं। दरअसल, विधायक प्रवीण पाठक ने जबलपुर में सूदखोरी से तंग आकर हुई आत्महत्या के मामले में सदन से जवाब मांगा था। यह जवाब गृहमंत्री बाला बच्चन की तरफ से दिया गया था। इसी जवाब के बाद विधायक ने अपनी राय अध्यक्ष के समक्ष व्यक्त की थी।
जानकारी के अनुसार विधायक प्रवीण पाठक ने जबलपुर के आधारताल थाना क्षेत्र के न्यू राम नगर केशर विहार निवासी बद्री प्रसाद प्रजापति की आत्महत्या के मामले में (Assembly Proceeding) प्रश्र पूछा था। घटना 9 अप्रैल, 2019 की थी। जिसका जवाब गृहमंत्री बाला बच्चन ने दिया। इस मामले में आधारताल थाने में आरोपी बबलू ठाकुर उर्फ खेम सिंह, राजेन्द्र चौधरी और एएसआई विनोद पटेल के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया। बद्री प्रसाद और आरोपी पक्ष की तरफ से एक-दूसरे पर सूदखोरी के आरोप लगाकर शिकायत की गई थी। जिसकी जांच एएसआई विनोद पटेल कर रहे थे। जांच के दौरान अधिकारी पर प्रताडि़त करने के भी आरोप लगे थे। बेहद चर्चित इस मामले में राजू पटेल की भी शिकायत हुई है। जिसकी जांच एसपी जबलपुर की तरफ से की जा रही है। यह जानकारी देते हुए गृहमंत्री बाला बच्चन फ्री नहीं हुए थे कि विधायक प्रवीण पाठक ने अध्यक्ष से सवाल पूछने के लिए (Assembly Proceeding) संरक्षण की मांग रखी। उन्होंने कहा कि कई विधायक पहली बार बने है जिन्हें सदन के नियमावली मालूम नहीं हैं। इसलिए जो प्रश्र सदन से पूछा जाता है उसका उत्तर सदन में प्रवेश करते वक्त दिया जाता है। इसलिए हम कोई सवाल पूछ नहीं पाते हैं। अध्यक्ष ने विधायक की मांग सुनने के बाद कहा कि संबंधित मंत्रियों से अनुरोध है कि वे विधायकों की तरफ से आने वाले सवालों के जवाब मिलेंगे तो वह क्या तैयारी करेंगे। इसलिए कम से कम इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए।

यह भी पढ़ें:   Antiquity Smuggling: अष्टधातु की मूर्ति के साथ दो गिरफ्तार
Don`t copy text!