Bhopal Murder News: पिता ने बेटे का गला घोटकर उतारा मौत के घाट

Share

Bhopal Murder News: पहले एक बीयर की बोतल बुलाई फिर दूसरी नही लेकर आने पर दे रहा था घर छोडने की धमकी, मानसिक रुप से विक्षिप्त बेटे की अनचाहे डिमांड से हो गया था परेशान

Bhopal Murder News
सांकेतिक ग्राफिक डिजाइन टीसीआई

भोपाल। पिता ने अपने ही एक बेटे का गला घोंटकर उसको मौत के घाट उतार दिया। यह सनसनीखेज वारदात भोपाल (Bhopal Murder News) शहर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र की है। बताया जाता है कि हत्याकांड के बाद आरोपी पिता ने थाने में जाकर सरेंडर भी कर दिया। हालांकि पुलिस कह रही है कि उसको आरोपी की पत्नी ने सूचना दी थी। आरोपी पिता अपने बेटे की नाजायज मांगों से तंग आ चुका था। वह अपने मनोरोगी होने का फायदा उठाकर पिता को ब्लैकमेल करता था।

इसलिए उतारा मौत के घाट

हनुमानगंज (Hanumanganj) थाना पुलिस के अनुसार हेमंत नामदेव उर्फ हनी (Hemant Namdev@Honey) पिता वृंदावन नामदेव उम्र 28 साल की मौत हो गई है। वह हनुमानगंज थाना क्षेत्र स्थित बाल बिहार रोड (Bal Vihar Road) के पास मकान में रहता था। पिता वृंदावन नामदेव (Vrindavan Namdev)  टेलर का काम करते थे। मरने वाला युवक हेमंत नामदेव उर्फ हनी उसका बेटा था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं रहती थी। जिस कारण ग्वालियर (Gwalior) में डॉक्टर के पास उसका इलाज भी चल रहा था। वह अक्सर माता—पिता के साथ मारपीट करने लग जाता था। उसने 06 दिसंबर की शाम सात बजे पिता से बीयर की बोतल मांगी। उसको पिता ने मन मारकर भी लाकर दे दी थी। इसके बाद वह दूसरी बोतल भी लेकर आने के लिए जिद करने लगा। डॉक्टरों का कहना था कि उसके दिमाग को अच्छा रखने के लिए उसकी बात को सुनना है। जिस कारण वह अब ज्यादा बुरी बातें करने लगा था। परिवार की आर्थिक स्थिति भी इतनी मजबूत नहीं थी कि वह उसको पूरा कर पाते। बीयर की दूसरी बोतल नहीं लाने पर वह पिता से तीस हजार रुपए मांगने लगा। वह धमकाने लगा कि यदि रकम नहीं दी तो वह घर छोड़ देगा। पिता ने पैसे देने से मना किया तो गाली—गलौज करते हुए मां को पीटने लगा। इस कारण पिता ने गुस्से में आकर रस्सी से उसका गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। उसने अपनी मां के सामने दम तोड़ दिया। आरोपी की पत्नी ने काफी मिन्नते भी उससे की थी। लेकिन, वह नहीं माना और मौत के घाट उतारने के बाद ही शांत हुआ। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया है। इस मामले की जांच एसआई अजय यादव (SI Ajay Yadav) कर रहे है। हनुमानगंज पुलिस मर्ग 38/24 दर्ज कर लिया है। जिसके बाद पुलिस ने  आरोपी पिता के खिलाफ हत्या का प्रकरण 562/24 भी दर्ज कर लिया। (सुधि पाठकों से अपील, हम पूर्व में धाराओं की व्याख्याओं के साथ समाचार देते रहे हैं। इसको कुछ अवधि के लिए विराम दिया गया है। आपको जल्द नए कानूनों की व्याख्या के साथ उसकी जानकारी दी जाएगी। जिसके लिए हमारी टीम नए कानूनों को लेकर अध्ययन कर रही हैं।)

खबर के लिए ऐसे जुड़े

Bhopal Murder News
भरोसेमंद सटीक जानकारी देने वाली न्यूज वेबसाइट

हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:   Bhopal News: सीढ़ियों में दुपट्टा बांधकर उतर रही महिला की मौत
Don`t copy text!