Bizarre suicide : ऑनलाइन केमिकल बुलाकर नोजल गैस की मदद से उसे गटका

Share
Bizarre suicide
सांकेतिक फोटो

स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट की छात्रा ने की खुदकुशी, पन्नी से लिपटा हुआ था सिर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा, अंग्रेजी में लिखा सुसाइड नोट भी बरामद

भोपाल। खजूरी सड़क इलाके में एक विचित्र तरह (Bizarre suicide) की खुदकुशी का मामला सामने आया है। पुलिस को मौके पर सुसाइड नोट ​भी मिला है। आत्महत्या करने वाली स्कूल ऑफ प्लानिंग एंड आर्किटेक्ट की छात्रा है। मौके पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस के मुताबिक मुताबिक जिला सेंचर असम निवासी प्रियाली पुत्री संतोष डे (24) एसपीए इंस्टीट्यूट भौंरी में आर्किटेक्ट अतिंम वर्ष की छात्रा थी। वह इंस्टीट्यूट के गर्ल्स हॉस्टल के रूम नंबर 301 में रहती थी। उसने शनिवार दोपहर में रूम अंदर से बंद कर लिया। इसके बाद मुंह में जहरीली गैस सिलेंडर पाइप लगाकर स्विच चालू (Bizarre suicide) किया। उसके ऊपर से पूरे चेहरे को एक पॉलिथिन से बंद कर लिया। रात में उसकी सहेली ने काफी देर तक दरवाजा खटखटाया, लेकिन उसने नहीं खोला। धक्का देकर दरवाजा तोड़ा और रूम में पहुंची। जहां पर प्रियाली बेसुध पड़ी थी। उसे तुरंत भैंसाखेड़ी स्थित चिरायु अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला है।

अंगदान की मांग
पुलिस को अंग्रेजी में लिखा एक सुसाइड नोट (Bhopal Suicide Case) मिला है। जिसमें उसके अपनी मर्जी से जान देने के कारणों का जिक्र किया है। उसने लिखा है कि उसके पैर में काफी दर्द रहता है। पूर्व में उसके फ्रेक्चर हो गया था। जिसके कारण वह ठीक से चल-फिर नहीं पाती थी और पैर में दर्द भी रहता था। वहीं उसने पढ़ाई के लिए लोन ले रखा है। जिसकी हर माह किस्त जमा करती है। इसके साथ ही उसने अपने ब्रेन डेड होने की भी बात का जिक्र किया है। अब उसे कुछ समझ नहीं आ रहा है। मेरी शरीर के अंगों को दान कर दिया।

यह भी पढ़ें:   Madhya Pradesh Crime : प्रेमिका से मुलाकात करने पहुंचा शातिर लुटेरा दबोचा

भाई को सौंपा शव
पुलिस ने सहेली शिवांगी और शिवा से प्राथमिक पूछताछ कर ली है। पुलिस ने मृतका के पिता संतोष डे को फोन घटना की जानकारी दी। इस दौरान शव को हमीदिया अस्पताल की मचुर्री में रखवा दिया गया था। उसका भाई आदित्य मुंबई से भोपाल पहुंचा। जिसे पोस्टमार्टम के बाद शव सौंप दिया गया। वह फ्लाइट से अपनी बहन का शव लेकर रविवार को असम रवाना हो गया। फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट (Bhopal Suicide Case) और अन्य साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

Don`t copy text!