Bhopal Cop News: तबादले के तीन दिन बाद थाने का चार्ज कार्यवाहक को सौंपने का थानेदार को दबाव, ऐसा नहीं करने पर दी गई तबादले की धमकी
भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का सपना है कि पुलिस बदमाशों पर वज्र की तरह बरसे। लेकिन, भोपाल पुलिस कमिश्नरेट पर अफसर ही मैदानी कर्मचारी पर कुठाराघात कर रहे हैं। नियमों को ताक पर रखकर थाना चलाना चाह रहे हैं। यह बात हम यूं ही नहीं कह रहे। दरअसल, पिछले दिनों चार अधिकारियों (Bhopal Cop News) के तबादले किए गए थे। जिसमें एक महिला अधिकारी जो अवकाश पर थी, उन्हें लाइन हाजिर कर दिया गया था। अब उनकी कुर्सी पर शहर के एक अधिकारी ‘अपना आदमी’ बैठाना चाह रहे हैं। इस मंशा में एक थानेदार बाधा बन रहे है। जिन्हें अब तबादले की सीधी धमकी मिल रही है। हालांकि इस संबंध में कोई पुख्ता बयान महकमे से नहीं मिल सका है।
अगर ऐसा हुआ तो पुलिस मुख्यालय तक जाएगी बात
पुलिस सूत्रों के अनुसार कार्यवाहक उप निरीक्षक का तबादला किया गया। यहां थाने में सीधी भर्ती 2016 बैच के अधिकारी हैं। खबर है कि उनसे चार्ज लेकर कार्यवाहक को सौंपने का दबाव है। यदि ऐसा होता है तो भोपाल पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली में अपने अधिकारों का गलत इस्तेमाल करने की यह बहुत बड़ी खबर होगी। पुलिस विभाग में सीनियर रैंक के अधिकारी को चार्ज दिया जाता है। जबकि यहां उल्टा करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। खबर है कि इस पूरे षडयंत्र के पीछे राजधानी के एक अफसर हैं। उनके इशारों पर थाने के ही एक अन्य अधिकारी नहीं चले तो पिछले दिनों उन्हें भी चलता कर दिया गया था। यह बवाल भी पूरे शहर में सामने आया था। उल्लेखनीय है कि यह अधिकारी इससे पहले पुराने शहर में भी थे। उन्होंने शहर के एक थाने में सटोरिए को पकड़ने पर एक अधिकारी को लाइन हाजिर कर दिया था। हालांकि कुछ दिन बाद उसको दूसरे थाने में बहाल करना पड़ा था। उच्च पदस्थ पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रभारी थाना प्रभारी को दूसरे थाने में जाने के लिए आवेदन लिखकर देने के लिए बोला जा रहा है। ऐसा शहर के उच्च पदस्थ अधिकारियों के आदेश पर किया जा रहा है यह प्रभारी थानेदार को बताया जा रहा है। प्रभारी थाना प्रभारी दिनभर से थाने में कार्य करने की बजाय अधिकारी के दरबार में खड़े रहे। अगर यह तबादला हुआ तो यह बात तय है कि इस पूरे मामले की खबर पुलिस मुख्यालय जाना तय है।
हमारी कोशिश है कि शोध परक खबरों की संख्या बढ़ाई जाए। इसके लिए कई विषयों पर कार्य जारी है। हम आपसे अपील करते हैं कि हमारी मुहिम को आवाज देने के लिए आपका साथ जरुरी है। हमारे www.thecrimeinfo.com के फेसबुक पेज और यू ट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें। आप हमारे व्हाट्स एप्प न्यूज सेक्शन से जुड़ना चाहते हैं या फिर कोई घटना या समाचार की जानकारी देना चाहते हैं तो मोबाइल नंबर 7898656291 पर संपर्क कर सकते हैं।